Lucknow: मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त जमीन पर अब गरीबों के घर, सीएम योगी ने 72 आवंटियों को सौंपी चाबी

Lucknow: उत्तर प्रदेश में माफियाओं के कब्जे वाली जमीन को मुक्त कर अब आवंटियों को सौंपा जा रहा है. यहां बात लखनऊ की हो रही है जहां 72 परिवारों को उन फ्लैटों की चाबियां सौंपी गई जिसकी जमीन कभी मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी.

Lucknow: उत्तर प्रदेश में माफियाओं के कब्जे वाली जमीन को मुक्त कर अब आवंटियों को सौंपा जा रहा है. यहां बात लखनऊ की हो रही है जहां 72 परिवारों को उन फ्लैटों की चाबियां सौंपी गई जिसकी जमीन कभी मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Yogi built houses for poor on Mukhtar Ansari occupied land

Yogi built houses for poor Photograph: (NN)

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैटों का उद्घाटन किया और 72 परिवारों को उनके नए आवासों की चाबियाँ सौंपीं. यह फ्लैट उस जमीन पर बनाए गए हैं, जो कभी कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्पष्ट संदेश दिया कि अब प्रदेश में किसी भी माफिया को गरीबों या सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Advertisment

माफियाओं की अवैध संपत्ती गरीबों के हित में इस्तेमाल- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ की यह परियोजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक प्रतीक है कि सरकार अब माफियाओं की अवैध संपत्तियों को गरीबों के हित में इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने एक फ्लैट मात्र 10 लाख 70 हजार रुपये में उपलब्ध कराया है, जबकि इसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है. यह उदाहरण उन लोगों के लिए है जो माफियाओं के साथ सहानुभूति रखते हैं या उनका समर्थन करते हैं.

मुख्यमंत्री ने दी ये चेतावनी

योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में अब माफिया या पेशेवर अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो कभी राज्य की जनता पर अत्याचार करते थे, व्यापारियों का अपहरण कर उनसे वसूली करते थे, और कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो चुका है, और यूपी की कानून व्यवस्था अब पूरे देश में एक मॉडल के रूप में देखी जा रही है.

विपक्ष पर किया वार

अपने संबोधन में योगी ने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग कभी सत्ता में रहकर माफियाओं को संरक्षण देते थे, वही अब उनके प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समय में कुकरैल नदी के किनारे की जमीन पर अवैध कब्जे करके मॉल बनाए गए थे, जहाँ बांग्लादेशी घुसपैठिये और रोहिंग्या भी बसाए गए थे.

यह भी पढ़ें: CM Yogi Security: आखिर क्या है ये कवचनुमा चीज, जिससे सीएम योगी की सुरक्षा कर रहे हैं कमांडोज

Lucknow CM Yogi Adityanath
Advertisment