Lucknow-Kanpur ExpressWay पर कब से फर्राटा भरने का मिलेगा मौका? यहां जानें

Lucknow-Kanpur ExpressWay: लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेस वे मार्च 2026 में शुरू होगा। छह लेन वाले इस मार्ग पर निजी वाहन सिर्फ 15 रुपये में सफर कर सकेंगे.

Lucknow-Kanpur ExpressWay: लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेस वे मार्च 2026 में शुरू होगा। छह लेन वाले इस मार्ग पर निजी वाहन सिर्फ 15 रुपये में सफर कर सकेंगे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Lucknow Kanpur Expressway

सांकेतिक तस्वीर

Lucknow Kanpur Expressway: लखनऊ और कानपुर के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेस वे मार्च 2026 तक पूरी तरह तैयार होकर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़े सभी कार्यों की रफ्तार तेज कर दी है. एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को भव्य बनाने की भी तैयारी है, जिसमें प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री की मौजूदगी प्रस्तावित है. इसके लिए संभावित कार्यक्रम स्थल की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

Advertisment

कहां तक पहुंचा काम

एनएचएआइ के अनुसार इस समय बिजली विभाग की ट्रांसमिशन लाइनों को स्थानांतरित करने का काम तेजी से चल रहा है. स्कूटर इंडिया (अब अशोक लेलैंड) के पास गर्डर रखने का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष काम फरवरी 2026 तक निपटा लिया जाएगा. अधिकारियों का दावा है कि इसके बाद फिनिशिंग समेत बाकी सभी कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएंगे.

6 लेन का होगा एक्सप्रेस वे

यह एक्सप्रेस वे कुल छह लेन का होगा, जिससे निजी वाहनों को सबसे अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है. वाणिज्यिक वाहनों का संचालन सीमित रहेगा क्योंकि यहां टोल दरें सामान्य सड़कों की तुलना में करीब डेढ़ गुना अधिक होंगी. वहीं निजी वाहन चालकों के लिए राहत की बात यह है कि वार्षिक पास लेने पर वे मात्र 15 रुपये में इस पूरे मार्ग पर सफर कर सकेंगे.

शुरू होते ही लागू हो जाएगी टोल व्यवस्था

एक्सप्रेस वे शुरू होते ही टोल व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. 63 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर कुल पांच टोल प्लाजा बनाए गए हैं. पहला मीरनपुर पिनवट के पास, दूसरा खंडेदेव, तीसरा बनी, चौथा उन्नाव–लालगंज मार्ग पर अमरसास गांव के पास और पांचवां आजाद नगर के पास स्थित होगा.

कब हुई थी परियोजना की शुरुआत

एनएचएआइ ने इस परियोजना की शुरुआत अक्टूबर 2022 में की थी. पहले इसे जुलाई 2025 तक पूरा किया जाना था, लेकिन समय-सीमा में कई बार बदलाव हुआ. अब प्राधिकरण ने पीएमओ को आश्वस्त किया है कि मार्च 2026 तक एक्सप्रेस वे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. करीब 4,700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेस वे लखनऊ और कानपुर के बीच 62.764 किलोमीटर की दूरी को बेहद आसान और तेज बना देगा. साथ ही आने वाले महीनों में यहां रेस्टोरेंट, अस्पताल और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Purvanchal Expressway: कौन है आशुतोष सरकार? कपल्स व महिलाओं के प्राइवेट वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, FIR दर्ज

CM Yogi Adityanath UP expressway
Advertisment