लखनऊ : DM ने किया कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण

कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लखनऊ में लगातार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग करायी जा रही है.

कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लखनऊ में लगातार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग करायी जा रही है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project  37

निरीक्षण करते डीएम।( Photo Credit : NN)

कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लखनऊ में लगातार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग करायी जा रही है. इसी क्रम में पॉजिटिव केस आने पर निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार निशातगंज स्थित गली नं0-5 व महानगर स्थित मोनार्क अपार्टमेन्ट को कन्टेनमेंट जोन के तोर पर चिन्ह्ति किया गया है. जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश आज उक्त दोनों कन्टेनमेंट जोन की व्यवस्था देखने औचक निरीक्षण पर पहुंचे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- केन विलियमसन ने विराट कोहली को बताया रनों का भूखा, तारीफ करते हुए दिया ये बड़ा बयान

सबसे पहले जिलाधिकारी निशातगंज गली नं0-5 क्षेत्र को देखने पहुंचे यहां पर क्षेत्र को चिन्ह्ति कर बैरीकेडिंग लगी पायी गयी और निकट के बफर जोन में भी लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा अगल- बगल की बाजार के बंद होने के चलते आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया. जिलाधिकारी ने अपर जिला मजिस्ट्रेट(ट्रांसगोमती) को लॉकडाउन के तहत स्थापित व्यवस्था के अंतर्गत सभी 68 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने थानाध्यक्ष, महानगर को क्षेत्र में लॉकडाउन के कड़ाई से अनुपालन के निर्देश भी दिए. 

यह भी पढ़ें- ऐसी व्यवस्था बनाएं कि कोई ठेकेदार बच्चों को काम पर न रख सकें : सुप्रीम कोर्ट

इसके पश्चात् उन्होंने महानगर क्षेत्र स्थित मोनार्क अपार्टमेंट को देखा. यहां पर बैरीकेडिंग लगाकर चिन्ह्ति क्षेत्र को सील किया गया था. स्थानीय पार्षद द्वारा सील क्षेत्र के आस-पास सफाई संबंधी समस्या के विषय में अवगत कराया. इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के कर्मचारियों को पी0पी0ई0 किट देकर हॉट-स्पॉट के अंदर सफाई करवाने के निर्देश दिये और साथ ही कन्टेनमेंट जोन में सैम्पलिंग को तेज करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया.

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकरी (टी0जी0) श्री विश्वभूषण मिश्रा सहित पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

DM ने किया बड़ा इमामबाड़ा का निरीक्षण

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज बड़ा इमामबाड़ा पहुंचे. उन्होंने इमामबाड़े का प्रवेश द्वार से लेकर भूलभलैया व पूरे परिसर का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कोविड-19 (Covid 19) के दृष्टिगत् निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इमामबाड़े में कई जगहों पर कूड़ा व निष्प्रयोज्य सामग्री एकत्र है. इसे तत्काल हटवाया जाए और इमामबाड़े में प्रवेश द्वार, सूचना पटों आदि का मेन्टेनेंस कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इमामबाड़े में खुले स्थानों पर औषधीय पौधे लगाये जाएं और यदि निकट में ही कोई भूमि रिक्त हो, तो मिया वाक़ी तकनीक पर आधारित वृक्षारोपण कर उपवन का निर्माण कराया जाये.

Source : News Nation Bureau

Lucknow News covid-19 corona-virus
      
Advertisment