UP Crime News: यहां संचालित हो रही थी घातक हथियारों की फैक्ट्री, सामने आया पीओके कनेक्शन, एटीएस संभाल रही केस

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां आमों की नगरी मलिहाबाद में चाकू, फरसा से लेकर बंदूक जैसी घातक हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा हुआ.

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां आमों की नगरी मलिहाबाद में चाकू, फरसा से लेकर बंदूक जैसी घातक हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा हुआ.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
lucknow ATS Action

Representational Image Photograph: (Social)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मलिहाबाद को कौन नहीं जानता, क्योंकि इसकी पहचान आमों से है. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर यहां से सामने आई है, जहां पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जागंज इलाके में 68 वर्षीय हकीम सलाउद्दीन उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया है, जो हथियारों की तस्करी करता था. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उसके कॉल डिटेल्स में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के संदिग्धों से बातचीत के प्रमाण मिले हैं. इस खुलासे के बाद एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मलिहाबाद थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक पुराने सिनेमा हॉल और घर में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. गुरुवार देर रात हुई छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, असलहा बनाने के उपकरण और प्रतिबंधित वन्य जीवों की खाल बरामद की गई.

मौके से बरामद हुई ये चीजें

एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने मीडिया को बताया कि सलाउद्दीन के पास से तीन देसी पिस्टल, एक तमंचा, दो .22 बोर तमंचे, एक राइफल, सात एयरगन, 118 कारतूस, 41 खोखे, कई तेजधार हथियार, हथियार बनाने के उपकरण और हिरन की खाल मिली है. इसके अलावा, एक लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है.

पीओके कनेक्शन की जांच

जांच में सामने आया है कि सलाउद्दीन कश्मीर तक हथियारों की तस्करी करता था. उसके कॉल रिकॉर्ड में पीओके के कुछ संदिग्ध नंबरों से बातचीत पाई गई है, जिससे आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका गहराती जा रही है. एटीएस और पुलिस की टीमें अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में जुटी हैं.

पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सलाउद्दीन की पहचान एक हकीम और शहद व्यापारी के रूप में थी, लेकिन रात में उसके घर से ड्रिल मशीन की आवाजें आती थीं. घर में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों को लेकर लोगों में पहले भी शक था, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि वह इस स्तर का अवैध कारोबार चला रहा है. फिलहाल, सलाउद्दीन से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि थाना से महज कुछ दूरी पर इतने सालों से चल रहे इस नेटवर्क की भनक तक नहीं लगी.

यह भी पढ़ें: UP News: कर्ज में डूबे परिवार ने लगाया मौत को गले, सभी लोगों ने खा लिया जहर

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!

Illegal arms factory up Crime news Lucknow News Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment