लखनऊ में सोमवार यानी 14 अप्रैल की सुबह इंजीनियर समेत परिवार के 5 लोगों की अर्थियां एक साथ उठीं. ये नजारा देख वहां चीख-पुकार मच गई. ठाकुरगंज के बालागंज स्थित मुसाहिबगंज मे रहने वाला पूरा परिवार राजस्थान के जयपुर में खाटू श्याम मंदिर मे दर्शन करने जा रहा था लेकिन रविवार सुबह जयपुर में हाइवे पर मनोहरपुरा मोड़ पर तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई. इससे परिवार में एक मासूम समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
दरअसल राजस्थान के जयपुर मे हुए हादसे में मरने वालों की पहचान लखनऊ के बालागंज इलाके के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर 32 वर्षीय अभिषेक सिंह, उनकी पत्नी बैंक मैनेजर 30 वर्षीय प्रियांशी, 6 महीने की बेटी श्री, 60 वर्षीय पिता सत्य प्रकाश और मां 55 वर्षीय रामा देवी के रूप में हुई है.
उल्टी दिशा से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी
दरअसल परिवार में बुजुर्ग पिता मैनपुरी जिले मे बेटी सिंपल के घर शनिवार को गए थे. वहां शनिवार को नाती का जन्मदिन मनाने के बाद ये पांचों लोग और बेटी का पूरा परिवार दो अलग-अलग कार से खाटू श्याम के दर्शन के लिए राजस्थान के लिए निकल पड़ा. रविवार को तड़के सुबह खाटू श्याम पहुंचने से लगभग 100 किलोमीटर पहले नोकावाला टोल के पास उल्टी दिशा से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी.
कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया
हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. सुबह सभी लोगों की अर्थियां एक साथ ठाकुरगंज के बालागंज स्थित घर के सामने से उठीं तो सभी की आंखें नम हो गईं और चीख पुकार मच गई. गुलालाघाट पर 4 लोगों के शव का अंतिम संस्कार किया गया जबकि 6 महीने की बेटी को दफन किया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में UCC लागू करने के लिए CM धामी को किया गया सम्मानित, बोले- वर्षों तक बाबा साहेब की उपेक्षा की गई
ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने शुरू किया "मिशन विस्तार 2027", गुजरात में 450 से अधिक पदाधिकारी नियुक्त