Lucknow Airport News: लगेज में बंद मिला 6 महीने का भ्रूण, एयरपोर्ट पर मच गई खलबली

Lucknow Airport News: लखनऊ से एक हैरान परेशान और चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह एक 6 महीने का भ्रूण मिलने से खलबली मच गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Lucknow airport News

fetus found in cargo plane luggage

Lucknow Airport News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान परेशान और चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह एक 6 महीने का भ्रूण मिलने से खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि कार्गो विमान के लगेज की स्कैनिंग के दौरान यहां सामान में से एक 6 महीने का भ्रूण बरामद हुआ. जिस वक्त इस वारदात का खुलासा हुआ उस वक्त इस भ्रूण को एक डिब्बे में बंद करके कोरिया कंपनी के जरिए मुंबई भेजा जा रहा था.  इस घटना के बाद से एयरपोर्ट पर कर्मचारी और अधिकारी भी सकते में आ गये हैं. 

Advertisment

Lucknow Airport News: ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार कार्गो स्टाफ ने तत्काल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ को भ्रूण मिलने के बारे में सूचित किया. सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही सूचना मिली वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने कोरियर कंपनी के एजेंट को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि लखनऊ के दंपत्ति ने आईवीएफ करवाया था. उनका ही भ्रूण मुंबई जांच के लिए भेजा जा रहा था. इस पूरे मामले में कोरियर कंपनी की गलती भी सामने आई है. कोरियर कंपनी को ये भ्रूण सड़क के रास्ते भेजना था लेकिन, गलती से इस डिब्बे को कार्गो में भेज दिया गया. 

यह भी पढ़ें: IIT की तैयारी का 11वीं का छात्र नहीं झेल पाया प्रेशर, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

Lucknow Airport News: डीजीपी ने बताया पूरा प्रकरण

डीजीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने पूरे प्रकरण के बारे में बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर एक छह महीने का भ्रूण मिला है. ये भ्रूण डिब्बे में बंद करके ले जाया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में कोरियर कंपनी के एजेंट को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. डिब्बे पर मुंबई का एड्रेस लिखा था और भेजने वाले का एड्रेस लखनऊ का है. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि भ्रूण को परीक्षण के लिए मुंबई भेजा जा रहा था. फिलहाल, मामले की तफ्तीश कर आगे उचित एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Google Maps के चक्कर में फिर से हादसा, कार सवार 3 लोग नहर में गिरे

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Tent Booking: महाकुंभ जा रहे हैं तो IRCTC से अपने लिए बुक करिए टेंट, नया अनुभव लेकर देखिए

UP News Lucknow up Crime news Uttar Pradesh uttar-pradesh-news lucknow airport
      
Advertisment