IIT की तैयारी का प्रेशर नहीं झेल पाया 11वीं का छात्र, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11वीं के छात्र ने रविवार को सुसाइड कर ल‍िया था. अब सुसाइड की वजह न‍िकल कर आ रही है क‍ि वह आईआईटी की तैयारी नहीं करना चाहता था.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
iit

11वीं का छात्र ने आईआईटी में फाइट करने के लिए कोचिंग में एडमिशन तो ले लिया लेकिन उसे पढ़ाई का प्रेशर इतना लगा कि उसने मौत को ही गले लगा लिया. यह घटना उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ की है. छात्र, ब‍िहार के चंपारण ज‍िले का रहने वाला था. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11वीं के छात्र ने रविवार को सुसाइड कर ल‍िया था. अब सुसाइड की वजह न‍िकल कर आ रही है क‍ि वह आईआईटी की तैयारी नहीं करना चाहता था, इसल‍िए उसने अपना जीवन समाप्‍त कर ल‍िया. 

कोच‍िंग सेंटर से लखनऊ में कर रहा था कोच‍िंग

दरअसल, ब‍िहार के चंपारण ज‍िले में रहने वाले गर्वनमेंट टीचर द‍िनेश कुमार के 17 साल के बेटे अनमोल ने रव‍िवार को पंखे से लटककर सुसाइड कर ल‍िया. अनमोल फ‍िजिक्‍सवाला (PW) कोच‍िंग सेंटर से लखनऊ में कोच‍िंग कर रहा था और हजरतगंज में श‍िवांगी वैश्‍य हॉस्‍टल में रहता था. शन‍िवार को उसका रूममेट अपने घर चला गया तो रव‍िवार दोपहर को ड‍िप्रेशन में अनमोल ने सुसाइड कर ल‍िया.

पढ़ाई का प्रेशर झेल नहीं पा पाया 

अनमोल की बहन राग‍िनी ने खुलासा करते हुए बाद में बताया क‍ि सुसाइड नोट में उसका भाई ल‍िखकर गया है क‍ि पढ़ाई का प्रेशर वह झेल नहीं पा रहा और वह आईआईटी की तैयारी नहीं करना चाहता था लेक‍िन फ‍िर भी उसे फोर्स क‍िया जाता रहा. वह इतने तनाव में था क‍ि उसे ज‍िंदगी खत्‍म करने के अलावा कोई चारा ही नजर नहीं आया.  

किसी से वीडियो कॉल पर की थी बात

रागिनी ने बताया था क‍ि आत्महत्या से पहले अनमोल ने किसी से वीडियो कॉल पर बात की थी. उसके कान में ब्ल्यूटूथ लगा था और मोबाइल सामने बेड पर रखा था. अनमोल 6 महीने पहले लखनऊ आया था और ब‍िहार के चंपारण से 11वीं की पढ़ाई कर रहा था. 

IIT coaching News in Hindi IIT Student Suicide UP iit student UP News Lucknow Bihar
      
Advertisment