इंस्पेक्टर से सीओ बनने वाले पुलिस अधिकारियों की लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर से सीओ बनने वाले अधिकारियों की लिस्ट जारी हो गया है. 80 इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी बने. डिप्टी एपी बनने वाले में 22 आउट ऑफ टर्न वाले भी शामिल हैं. गृह विभाग ने जारी किया इंस्पेक्टर से सीओ बनने वालों का आदेश. दीपक दुबे, राजीव द्विवेदी, संतोष सिंह, संजय नाथ तिवारी, विकास पांडे समेत 22 आउट ऑफ टर्न वाले इंस्पेक्टर भी डिप्टी एसपी बने.

उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर से सीओ बनने वाले अधिकारियों की लिस्ट जारी हो गया है. 80 इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी बने. डिप्टी एपी बनने वाले में 22 आउट ऑफ टर्न वाले भी शामिल हैं. गृह विभाग ने जारी किया इंस्पेक्टर से सीओ बनने वालों का आदेश. दीपक दुबे, राजीव द्विवेदी, संतोष सिंह, संजय नाथ तिवारी, विकास पांडे समेत 22 आउट ऑफ टर्न वाले इंस्पेक्टर भी डिप्टी एसपी बने.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Police

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर से सीओ बनने वाले अधिकारियों की लिस्ट जारी हो गया है. 80 इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी बने. डिप्टी एपी बनने वाले में 22 आउट ऑफ टर्न वाले भी शामिल हैं. गृह विभाग ने जारी किया इंस्पेक्टर से सीओ बनने वालों का आदेश. दीपक दुबे, राजीव द्विवेदी, संतोष सिंह, संजय नाथ तिवारी, विकास पांडे समेत 22 आउट ऑफ टर्न वाले इंस्पेक्टर भी डिप्टी एसपी बने.

Advertisment

यह भी पढ़ें- डोनाल्‍ड ट्रंप के विमान को टक्‍कर देगा इन खूबियों से लैस पीएम नरेंद्र मोदी का बोइंग-777

गृह विभाग द्वारा शासनादेश में कहा गया कि चयन वर्ष 2019-2020 में यूपी प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस निरीक्षक से पुलिस अपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति कोटे में अवधारित रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश, लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के अधीन गठित विभागीय चयन समिति की 24, अप्रैल 2020 को संपन्न बैठक में सम्यक विचारोपरान्त की गई संस्तुति पत्र संख्या- 01/06पी/सेवा-1/2019-2020 दिनांक 1 मई 2020 को उपलब्ध कराई गई.

यह भी पढ़ें- पूर्व कलेक्टर पर रेप का केस, मुंह खोलने पर पति को दी बर्खास्त करने की धमकी

विभागीय चयन समिति की संस्तुति के अनुक्रम में पुलिस सेवा में मौलिक रूप से नियपक्त एवं कार्यरत निम्नलिखित निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्रतिसार निरी7क एवं दलनायक को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पुलिस अधीक्षक, साराधारण वेतनमान में प्रोन्नत किए जाने को राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.

Source : News Nation Bureau

Breaking news up-police Police Inspector
      
Advertisment