यूपी: मरीजों को असुरक्षित तरीके से ऑक्सीजन सिलेंडर देने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

जौनपुर पुलिस एक ऐसे शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर रही है जो जरूरतमंदों को कथित तौर पर असुरक्षित तरीके से ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के साथ ही जिला अस्पताल में बेड ढूंढने मदद कर रहे हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Oxygen

Oxygen ( Photo Credit : (फोटो-Ians))

जौनपुर पुलिस एक ऐसे शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर रही है जो जरूरतमंदों को कथित तौर पर असुरक्षित तरीके से ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के साथ ही जिला अस्पताल में बेड ढूंढने मदद कर रहे हैं. जिला चिकित्सा विभाग ने कोविड सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उस शख्स की पहचान विक्की के रूप में हुई है जो जिला अस्पताल के बाहर असुरक्षित तरीके से ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करके मरीजों की मदद कर रहे थे. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि विक्की कई लोगों को बिना कॉविड टेस्ट के, असुरक्षित तरीके से, बिना स्वच्छता और अन्य चिकित्सकीय सावधानियों के ऑक्सीजन दे रहा था. इससे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैल सकता है.

Advertisment

और पढ़ें: जेल में बंद सपा सांसद आए कोरोना की चपेट में, 13 कैदी निकले संक्रमित

पुलिस शिकायत में, सीएमएस ने महामारी रोग अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने एक बयान में कहा कि वे शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड के 30,317 नए केस आए, जबकि 38826 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस दौरान 303 लोगों ने दम तोड़ा है. एक दिन में कुल 2,66,326 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें से 1 लाख 9 हजार से अधिक आरटीपीसीआर में माध्यम से जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 4,10,64,661 सैम्पल की जांच की गई है. विभिन्न जनपदों द्वारा गत दिवस 97,115 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

यूपी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 30,317 नए मामले आए हैं तथा 38,826 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. इस प्रकार अब तक कुल 9,67,797 से अधिक लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,47,257 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार से प्रदेश में 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है. प्रदेश में अब तक 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसमें से 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर की उपलब्धता बढ़ाई गई है. पहले 20,000 डोज प्रतिदिन मिलते थे, रविवार से यह संख्या 50,000 कर दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश oxygen ऑक्सीजन यूपी पुलिस Uttar Pradesh up-police कोरोनावायरस coronavirus
      
Advertisment