New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/pmd766dDEnajo6ywOiAk.jpg)
Abhinav Arora को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Abhinav Arora: सोशल मीडिया पर वायरल अभिनव अरोड़ा की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है.
Abhinav Arora को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी
Abhinav Arora: सोशल मीडिया से चर्चा में आए अभिनव अरोड़ा की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स अभिनव को ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अब अभिनव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अभिनव की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि उनके बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. यह शिकायत ज्योति अरोड़ा ने मथुरा कोतवाली पुलिस में दर्ज कराया है. वहीं, इस धमकी के बाद से पुलिस जांच में जुट चुकी है.
मीडिया एजेंसी से बात करते हुए अभिनव अरोड़ा की मां ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हमें परेशान किया जा रहा है और यह करीब 1 महीने से चल रहा है. अभिनव ने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है, जिसके लिए हमें धमकी भरा कॉल आ रहा है. अभिनव ने भक्ति करने के अलावा कुछ गलत काम नहीं किया है, जिसके लिए उसे इतना बर्दाश्त करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले इन धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सिक्योरिटी
आज 3.30- पौन चार के करीब व्हाटसऐप पर एक मैसेज आया जिसमें धमकी दी गई कि अभिनव को मार दिया जाएगा. यह लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम से मैसेज आया. उससे पहले रात के करीब 8 बजे एक कॉल आया था, जिसे मैं उठा नहीं पाई थी. लगातार अभिनव को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
#WATCH | Mathura, UP: Family of Abhinav Arora claims that he received a life threat from Lawrence Bishnoi gang.
— ANI (@ANI) October 28, 2024
His mother, Jyoti Arora says, "...We received a call message from Lawrence Bishnoi group today where we were being threatened that Abhinav would be killed. Last… pic.twitter.com/A89FNRvOCN
बता दें कि अभिनव अरोड़ा को इन दिनों रामभद्राचार्य की फटकार के बाद से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में रामभद्राचार्य कहते हैं कि कितना मूर्ख लड़का है. कहता है कि कृष्णा उसके साथ पढ़ते हैं, भगवान क्या उसके साथ पढ़ेंगे, मैंने उसको वृदांवन में भी डांट लगाई थी.
यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. जिसे लेकर उनके परिवार ने दावा किया है कि इस तरह के वीडियोज से अभिनव की मानसिक शांत बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. वहीं, परिवार ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है.