दिवाली से पहले इन धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

Ayodhya Bomb Threat: दिवाली से पहले अयोध्या के राम मंदिर, उज्जैन के महाकाल मंदिर और तिरुपति का ईस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ayodhya ram mandir and mahakal

दिवाली से पहले इन धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Ayodhya Bomb Threat: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, फ्लाइट्स, होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. कुछ दिनों पहले ही यूपी की राजधानी लखनऊ के 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. 

Advertisment

अयोध्या और महाकाल मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी

वहीं, अब दिवाली से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर, अयोध्या के राम मंदिर और तिरुपति का ईस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी मेल के जरिए मिली है. जिसके बाद मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिवाली को देखते हुए ऐसे ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन उससे पहले धमकीभरे मेल से लोगों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, नोएडा में मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी गुरफान

बढ़ाई गई मंदिरों की सुरक्षा

इस मेल के बाद से मंदिर और उसके आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, सीसीटीवी की मदद से लगातार लोगों की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. इस बीच अयोध्या पुलिस ने एक शख्स को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है. शख्स के बाद से विस्फोटक सामान बरामद हुआ है.

पहले भी मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी

हालांकि शख्स के पास से जो विस्फोटक बरामद हुआ, वह पटाखे बनाने के काम में आता है. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. अयोध्या के साथ ही उज्जैन के महाकाल मंदिर को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले भी राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक लेटर मिला था, जिसमें लिखा गया था कि 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को महाकाल मंदिर को बम से उड़ा दिया गया था. 

मेल के जरिए दी गई धमकी

महाकाल और राम मंदिर के अलावा तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मेल में लिखा गया है कि ISIS के आतंकवादी मंदिर को उड़ा देंगे. मंदिरों की तलाशी ली जा रही है, लेकिन अब तक मंदिर परिसर से कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. 

Top uttar pradesh news Ayodhya ram mandir and mahakal Bomb Threat UP News today uttar pradesh news
      
Advertisment