New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/06/sanitize-37.jpg)
मजदूरों को किया सेनेटाइज( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मजदूरों को किया सेनेटाइज( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
महाराष्ट्र से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन (Labour Special Train) से लौटे मजदूरों को मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर सेनेटाइज किया गया है. इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. अधिकारी खामोश नजर आ रहे हैं. इससे पहले बरेली में भी इसी तरह की तस्वीरें सामने आने के बाद बवाल मचा था. कोरोना काल में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का सिलसिला जारी है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) चलाई जा रही है. इसी कड़ी में आज 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी. इन ट्रेनों में करीब साढ़े 4 हजार मजदूरों को लाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश में हजारों मजदूर फंसे हैं.
यह भी पढ़ें- मोदी है तो मुमकिन हैः वंदे भारत मिशन में दर्जन भर देशों से लाए जाएंगे 15 हजार भारतीय
बरेली मामला पर जांच के दिए थे आदेश
मजदूर जब चारबाग स्टेशन पर पहुंचे तो उसपर मशीन के द्वारा केमिकल का छिड़काव किया गया. इसके बाद तस्वीरें वायरल होने लगीं. बरेली के बाद फिर से यह मामला दोहराया है. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पहुंचे प्रवासी मजदूरों लोगों को बीच सड़क पर बैठाकर उनके ऊपर सैनेटाइजर का छिड़काव करने का मामला तूल पकड़ा था. इस तरह की घटना सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया. बरेली के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने कहा था कि वह प्रवासी मजदूरों के ऊपर कथित तौर पर पानी के साथ कीटाणुनाशक मिश्रण का छिड़काव करने के आरोपों की जांच करेंगे. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रमिकों का इस तरह इलाज करने की आलोचना की है.
यह भी पढ़ें- रोजगार देने के लिए यूपी सरकार की नई एजेंसी संभालेगी जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री होंगे संस्था के अध्यक्ष
5 मई को सूरत से दोपहर ढाई बजे रवाना हुई
ट्विटर पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में बस स्टैंड के पास कथित तौर पर सड़क के एक कोने में लोगों के ऊपर पानी की बौछारें मारते हुए दिखाया गया था. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक पानी को सोडियम हाइपोक्लोराइट (लिक्विड ब्लीच) के साथ मिलाया गया है. इस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. 5 मई को सूरत से दोपहर ढाई बजे रवाना हुई ट्रेन (सं 09315/16) 6 मई यानी आज सुबह प्रयागराज पहुंची.
यह भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को कांग्रेस नेता ने भेजा कानूनी नोटिस, जानिए वजह
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कुल 1200 यात्रियों को लाया गया
ट्रेन में 18 स्लीपर, 4 जनरल, 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगे हैं. इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कुल 1200 यात्रियों को लाया गया. इसके अलावा 5 मई को वीरमगाम से दोपहर 3 बजे रवाना हुई ट्रेन (गाड़ी सं 09303/04) आज सुबह 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. इस ट्रेन में 17 स्लीपर, 03 जनरल, 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच लगाये गए हैं. इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कुल 1200 यात्री सवार हैं. इसके अतिरिक्त एक और श्रमिक एक्सप्रेस सूरत से, जबकि एक श्रमिक एक्सप्रेस लुधियाना से आएगी.