Mahakumbh 2025: जानिए कौन हैं IPS वैभव कृष्ण, जिन्हें CM योगी ने सौंपी महाकुंभ की बड़ी जिम्मेदारी

IPS Vaibhav Krishna In Mahakumbh 2025: आईपीएस वैभव कृष्ण को योगी सरकार ने महाकुंभ मेले की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जानिए कौन हैं वैभव कृष्ण.

IPS Vaibhav Krishna In Mahakumbh 2025: आईपीएस वैभव कृष्ण को योगी सरकार ने महाकुंभ मेले की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जानिए कौन हैं वैभव कृष्ण.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ips vaibhav krishna

ips vaibhav krishna Photograph: (गूगल)

IPS Vaibhav Krishna In Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 को लेकर लगातार अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं और नए-नए दिशा निर्देश दे रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी ने आईपीएस वैभव कृष्ण को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेले का डीआईजी नियुक्त किया गया है.

IPS वैभव कृष्ण को मिली महाकुंभ की सुरक्षा की जिम्मेदारी

Advertisment

वहीं, उनकी जगह आईपीएस अधिकारी सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है. सुनील सिंह डीआईजी ट्रैफिक के पद पर तैनात थे. शनिवार को ही योगी सरकार ने दो आईपीएस अधिकारी के तबादले किए हैं. वहीं, गुरुवार को भी योगी सरकार ने 46 आईएएस अफसरों का तबादला किया था और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार ले लिया गया और उनकी जगह संजय प्रसाद को सौंपा गया था. अब IAS दीपक कुमार को वित्त, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में करने जा रहे हैं स्नान, तो गलती से भी ना करें ये काम

जानिए कौन हैं वैभव कृष्ण

IPS अधिकारी वैभव कृष्ण यूपी के बागपत जिले के निवासी हैं. वह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जिसके बाद IIT रुड़की से बीटेक की पढ़ाई की और फिर 2009 में पहली बार में ही यूपीएससी क्लियर कर लिया. वैभव कृष्ण ने पूरे देश में 86वीं रैंक हासिल की. अब उन्हें महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

45 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालु

बता दें कि 13 जनवरी, 2025 से लेकर 26 फरवरी, 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. 45 दिन के महाकुंभ के दौरान 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर पहले से ही यूपी सरकार जोरशोर से तैयारी में जुटी हुई है. महाकुंभ के दौरान 6 दिन शाही स्नान होगा. वहीं, महाकुंभ को लेकर 13 हजार ट्रेनें चलाई जा रही है. जिनमें 10000 नियमित सेवाएं और 3000 विशेष रेलगाड़ियों को शामिल किया गया है. इस दौरान महाकुंभ मेले पर नजरें बनाए रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. एक एप के जरिए भी महाकुंभ से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जा रही है. 

UP News CM Yogi Latest UP News in Hindi Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh 2025 state News in Hindi Prayagraj MahaKumbh 2025 Mahakumbh Mela App Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 Latest News IPS Vaibhav Krishna
Advertisment