/newsnation/media/media_files/2025/09/06/kanpur-son-killed-mother-2025-09-06-18-39-15.jpg)
Kanpur Son Killed mother Photograph: (Social)
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सेन पश्चिम पारा कसिगवां गांव में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां शराब के लिए रुपये न देने पर एक बेटे ने अपनी ही 65 वर्षीय मां की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच शुरू कर दी है.
पति की मौत के बाद बेटों संग रह रही थी वृद्धा
गांव निवासी किसान तुलसीराम यादव की करीब 15 वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी. उनकी पत्नी राजेश्वरी (65) चार बेटों उमेश, सुशील, राजाराम उर्फ लादेन और मनोज के साथ रह रही थीं. बड़ा बेटा उमेश साधु बनकर घर छोड़ चुका था. ऐसे में राजेश्वरी मंझले बेटे राजाराम और छोटे बेटे मनोज के साथ ही रहती थीं. शनिवार को छोटा बेटा मनोज काम पर फैक्ट्री गया हुआ था.
शराब के लिए रुपये न मिलने पर टूटा कहर
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजाराम (42) शराब का आदी है. शनिवार दोपहर वह नशे की हालत में घर आया और मां से शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा. मां ने विरोध किया और दरवाजे की कुंडी लगाकर अंदर चली गईं. इससे गुस्साए राजाराम ने पहले दरवाजे पर पथराव किया और फिर कुंडी तोड़कर घर के भीतर घुस गया. इसके बाद उसने मां के सिर पर ईंट से कई बार वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा
हत्या के बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई.
पुलिस का आया बयान
थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी शराब का लती है और मां द्वारा रुपये न देने पर उसने हत्या की है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: बांदा में एनकाउंटर के बाद ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, फर्जी पुलिस बनकर करते थे ठगी