Kanpur: अल्जीरिया में गई बेटे की जान, शव के इंतजार में टूट गई पिता की भी सांसें, मातम में डूबा परिवार

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले एक शख्स की अल्जीरिया में मौत हो जाती है. वहीं उसके इंतजार में कानपुर बैठे उसके पिता भी सदमे में दम तोड़ देते हैं, जिसके चलते पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है.

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले एक शख्स की अल्जीरिया में मौत हो जाती है. वहीं उसके इंतजार में कानपुर बैठे उसके पिता भी सदमे में दम तोड़ देते हैं, जिसके चलते पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Algeria after son father died

Algeria after son father died Photograph: (Social)

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के भीतरगांव ब्लॉक के बारी गांव में मातम का माहौल है. यहां के रहने वाले अनादि मिश्रा की मौत अल्जीरिया के अन्नाबा शहर में एक फैक्ट्री ब्लास्ट में हो गई थी. हादसे को 12 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक उनका पार्थिव शरीर भारत नहीं लाया जा सका. इस इंतजार में उनके 68 वर्षीय बुजुर्ग पिता राजेंद्र मिश्रा ने भी बुधवार को सदमे में दम तोड़ दिया. एक महीने में बेटे और अब पिता की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है.

Advertisment

18 जून को शुरू किया था काम

43 वर्षीय अनादि मिश्रा ने 18 जून को अल्जीरिया की एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में ऑपरेटर के तौर पर काम शुरू किया था. काम शुरू किए हुए अभी सिर्फ एक महीना ही हुआ था कि 17 जुलाई को फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया. अनादि गंभीर रूप से झुलस गए और अगले ही दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

पिता को थी गंभीर बीमारी

अनादि की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उनके छोटे भाई अर्पित मिश्रा ने बताया कि पिता पहले से कैंसर से पीड़ित थे. बेटे की मौत ने उन्हें अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया था. उन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दिया था और हर वक्त बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार करते रहे. लेकिन 12 दिन गुजरने के बावजूद जब शव गांव नहीं पहुंचा, तो सदमे में उनकी भी मौत हो गई.

अब घर में मां कांती मिश्रा, भाभी सुनीता, बहनें पूनम, प्रीती और स्वाती के साथ दो छोटे भतीजे विभू और रिभू ही बचे हैं. परिवार गहरे ग़म में डूबा हुआ है. गांव के लोग भी इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं. गांव में हर तरफ शोक की लहर है.

छोटे भाई की प्रशासन से अपील

परिवार की ओर से शव को भारत लाने के लिए प्रशासन और कंपनी से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. अर्पित ने प्रशासन से अपील की है कि सरकार हस्तक्षेप कर अनादि का शव जल्द से जल्द भारत लाने की व्यवस्था करे, ताकि उनका अंतिम संस्कार सम्मानजनक तरीके से हो सके.

यह भी पढ़ें: Kanpur: नवविवाहिता का पति ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर दहेज की मांग पर तीन तलाक देकर घर से निकाला

यह भी पढ़ें: UP Crime News: बहनोई के मोबाइल में दिखा पत्नी का अश्लील वीडियो, पीड़ित ने पुलिस के सामने बयां किया दर्द

UP News Uttar Pradesh up news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment