यूपी के इस शहर में दिखेगी मेट्रो की रफ्तार, जनवरी में दूसरे रूट पर शुरू होने जा रहा ट्रायल रन

UP News: योगी सरकार राज्य के बढ़े शहरों में मेट्रो के विस्तार को लेकर तेजी से काम कर रही है. अब कानपुर मेट्रो के भी विस्तार को पंख लगने वाले हैं. इसी महीने शहर के नौबस्ता तक मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होने वाला है.

UP News: योगी सरकार राज्य के बढ़े शहरों में मेट्रो के विस्तार को लेकर तेजी से काम कर रही है. अब कानपुर मेट्रो के भी विस्तार को पंख लगने वाले हैं. इसी महीने शहर के नौबस्ता तक मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होने वाला है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kanpur Metro

कानपुर मेट्रो का इसी महीने होगा विस्तार Photograph: (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश के महानगरों में योगी सरकार मेट्रो के काम को विस्तार दे रही है. अब कानपुर मेट्रो का भी विस्तार तेजी से चल रहा है. इसी महीने यानी जनवरी में ही कानपुर के लोगों का साउथ में मेट्रो का सपना पूरा हो जाएगा. दरअसल, जनवरी के महीने में कानपुर मेट्रो की रफ्तार देखने को मिलेगी. बता दें कि कानपुर में वैसे तो 28 दिसंबर 2021 को पहली बार मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था लेकिन शहर के कई हिस्सों में अभी भी मेट्रो नहीं पहुंची है. लोग साउथ में मेट्रो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब शहर की इस दिशा में भी मेट्रो का विस्तार हो रहा है. 

Advertisment

इसी महीने नौबस्ता तक दौड़ेगी मेट्रो

दरअसल, कानपुर मेट्रो जनवरी के महीने में नौबस्ता स्टेशन तक चलने लगेगी. जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा. इसी महीने इस रूट पर ट्रायल रन की शुरुआत होने वाली है. इसके साथ ही पहले कारिडोर के सभी 21 स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन भी शुरू हो जाएगा. लेकिन यात्रियों के लिए सेंट्रल स्टेशन से नौबस्ता तक की यात्रा इसी साल मार्च के आखिर तक शुरू होने की संभावना है.

पहले कॉरिडोर में शामिल हैं 21 स्टेशन

बता दें कि कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर में आईआईटी से नौबस्ता तक बीच में कुल 21 स्टेशन शामिल हैं. इनमें सेंट्रल स्टेशन तक 14 स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन का अभी संचालन हो रहा है. फिलहाल झकरकटी बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर ही दो अंडरग्राउंटड मेट्रो स्टेशन हैं. इसके बाद बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता स्टेशन भी एलीवेटेड होंगे.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने की किसानों की आय दोगुनी करने की पहल, खेतों के पास लगाएगी फूड प्रोसेसिंग यूनिट

वर्तमान में स्वदेशी काटन मिल से सेंट्रल स्टेशन के बीच बने भूमिगत रूट पर ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है. कानपुर मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक, अप या डाउन जिस लाइन पर पहले ट्रैक बिछ जाएगा, उस पर लाइन पर ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही मेट्रो का संचालन सेंट्रल से नौबस्ता तक शुरू हो जाएगा. मेट्रो के पहले कारिडोर के 21 स्टेशन के बीच 29 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से संवर रहा 27 लाख बेटियों का भविष्य, योगी सरकार ने खर्च की इतनी रकम

UP News
Advertisment