logo-image

कानपुर गोलीकांड: विकास दुबे के साथी शशिकांत की मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सामने आया नया वीडियो

कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी और मां का एक और चौंकाने वाला वीडियो न्यूज नेशन के पास आया है.

Updated on: 30 Jul 2020, 11:40 AM

कानपुर:

कानपुर (Kanpur) के बिकरू गांव गोलीकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के दुर्दांत कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी और मां का एक और चौंकाने वाला वीडियो न्यूज नेशन के पास आया है. शशिकांत की मां ने आरोप लगाया है कि चौबेपुर (Chaubepur) थाने के प्रभारी रहे विनय तिवारी ने ही अपने साथी पुलिसकर्मियों को मरवाया है. शशिकांत की मां ने यह भी दावा किया है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान विकास दुबे (Vikas Dubey) के घर से ही थाने में खाना भेजा जाता था.

यह भी पढ़ें: देश में 16 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 24 घंटों में 52 हजार से ज्यादा मामले

शशिकांत की मां और पत्नी में 1 मिनट के इस वीडियो में काफी अहम खुलासा किया है. शशिकांत की मां ने दावा किया है कि लॉकडाउन में थाने की सरकारी गाड़ी रोज विकास दुबे के घर आती थी. सुषमा ने कहा कि विकास के घर से ही लॉकडाउन में थाने के लिए गाड़ी से खाना जाता था. उन्होंने कहा कि 22 मार्च से लगातार हर दिन सरकारी जीप विकास दुबे के घर आती थी. उसके साथी वीडियो में शशिकांत की मां ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी विनय तिवारी ने ही अपने पुलिसकर्मियों को मरवाया है. विनय तिवारी और केके शर्मा ने अपने साथियों को मरवा डाला.

इससे पहले भी शशिकांत की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी की एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी एक रिश्तेदार को घटना के बारे में बताते हुए पुलिस से बचाव के लिए सलाह मांगती सुनाई दे रही थी. कानपुर के बिकरु गांव में दो-तीन जुलाई की दरमियानी रात को घात लगाकर किए गए हमले में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के फौरन बाद के बताये जा रहे इस ऑडियो क्लिप में शशिकांत की पत्नी मनु विकास दुबे के छोटे भाई की पत्नी से बातचीत कर रही थी. इस ऑडियो में कथित रूप से वह कह रही है, 'दो आदमी मेरे दरवाजे पर मरे पड़े हैं और एक आदमी आंगन में.' इस ऑडियो में वह कहते सुनाई दे रही है कि विकास भैया और उनके लोगों ने पुलिसकर्मियों को मार डाला है.

यह भी पढ़ें: देश की जेलों पर हो सकता है आतंकी हमला, राजधानी दिल्ली की जेलें हैं मेन टारगेट

ऑडियो क्लिप में विकास दुबे के भाई की पत्नी ने मनु को सलाह देती सुनाई दे रही है कि वह अपने फोन के सभी नंबर डिलीट कर दे, जिसके बाद मनु कथित तौर पर कहती है, 'हां मैंने अपना फोन बंद करके छुपा दिया है.' ऑडियो क्लिप में मनु कथित तौर पर कह रही है, 'जब वह पूछेंगे कि तुम्हारा आदमी कहां गया तो मैं क्या कहूंगी. पापा और हर कोई तो भाग गया है.' वायरल हुए ऑडियो क्लिप के अंत में कथित तौर पर मनु कह रही है कि वह पुलिस को बता देगी कि उसके पास फोन नहीं है. उसके बाद मनु पूछती है, 'अब क्या होगा. हम सब बहुत परेशान हैं.'

मनु ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इस वायरल ऑडियो के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उसने नया फोन खरीदा था और वह उसके फीचर्स के बारे में ज्यादा नहीं जानती है. उसने कहा कि वह स्मार्टफोन चलाना सीख रही थी इसलिए वह इसे बंद नहीं कर पाई. जब पुलिस वारदात के बाद उसके घर आई तो उसने वह फोन पुलिस को दे दिया. इसी वजह से वह कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लग गई.

यह भी पढ़ें: बिकरू कांड: गैंगस्टर विकास दुबे के एक लाख के इनामी गुर्गे ने किया सरेंडर

गौरतलब है कि गत 10 जुलाई को एसटीएफ के हाथ कथित मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के साथी शशिकांत उर्फ सोनू पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुबे पिछली दो-तीन जुलाई की मध्य रात्रि को कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त था. उसे 9 जुलाई को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था.