/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/10/vikas-1-86.jpg)
कानपुर हत्याकांड में शहीद कॉन्सटेबल के पिता ( Photo Credit : ANI)
कानपुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड मारा जा चुका है. पुलिस ने 3 जुलाई को एनकाउंटर में शहीद हुए 8 पुलिसककर्मियों का बदला लेते हुए आज यानी शुक्रवार को विकास दुबे को मौत के घाट उतार दिया. उसकी मौत पर एक तरफ जहां सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग खुश भी हैं. 3 जुलाई को एनकाउंटर में मारे गए जितेंद्र पाल सिंह के पिता तिरथ पाल ने कहा, मुझे उत्तर प्रदेश की पुलिस पर गर्व है. आज उन्होंने जो किया है उससे मेरी आत्मा को सांत्वना मिली है. मैं योगी सरकार और प्रशासन को धन्यवाद देता हूं.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में विकास दुबे मामले को लेकर याचिका दायर, UP पुलिस की भूमिका की जांच की मांग
I am very proud of UP Police. Whatever they have done today has brought solace to my soul. I thank the administration & Yogi govt: Tirath Pal, father of constable Jitendra Pal Singh who lost his life in an encounter at Bikru village in Kanpur on July 3#vikasDubeyEncounterhttps://t.co/fRaeVgBM36pic.twitter.com/1KrSj2bmGY
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
वहीं दूसरी तरफ विकास दुबे (Vikas Dubey) के एनकाउंटर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि विकास दुबे का किन-किन राजनीतिक लोगों से पुलिस और अन्य शासकीय अधिकारी से संपर्क था, अब उसका खुलासा नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: विकास दुबे की मौत पर प्रियंका गांधी ने उठाया सवाल, पूछा- अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
कानपुर में एसटीएफ से मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे के मारे जाने के करीब एक घंटे बाद ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'जिसका शक था वह हो गया. विकास दुबे का किन किन राजनीतिक लोगों से, पुलिस व अन्य शासकीय अधिकारियों से उसका संपर्क था, अब उजागर नहीं हो पाएगा. पिछले 3-4 दिनों में विकास दुबे के 2 अन्य साथियों का भी एनकाउंटर हुआ है लेकिन तीनों एनकाउंटर का पैटर्न एक समान क्यों है?'