Kanpur Fire Breakout: कानपुर में एक के बाद एक कई विस्फोट, लगी भीषण आग, झुलसे 6 लोग

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर की कलक्टरगंज मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक के एक धमाके सुनाई दिए और भीषण आग लग गई. इस हादसे में 6 लोग झुलस गए.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर की कलक्टरगंज मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक के एक धमाके सुनाई दिए और भीषण आग लग गई. इस हादसे में 6 लोग झुलस गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kanpur collector ganj galla mandi fire broke out

representational image Photograph: (social)

Kanpur Fire Breakout: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कलक्टरगंज थाना क्षेत्र की घनी आबादी वाले दाल मंडी इलाके में भीषण आग लग गई. यह इलाका थोक व्यापार का बड़ा केंद्र माना जाता है. जानकारी के अनुसार, आग दोपहर करीब 2:45 बजे लगी और देखते ही देखते आस-पास की सौ से अधिक दुकानें और गोदाम इसकी चपेट में आ गए.

Advertisment

इलाके में फैली दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के कुछ ही मिनटों में चारों तरफ घना काला धुआं फैल गया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. धुएं की मार इतनी ज्यादा थी कि वह 12 किलोमीटर दूर कल्याणपुर इलाके तक दिखाई दी. आग के कारण सेंट्रल रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके भी प्रभावित हुए, जहां यात्री और स्थानीय लोग घबराए नजर आए.

दमकल विभाग की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं. लेकिन संकरी गलियों और घने धुएं के कारण राहत कार्य में भारी मुश्किलें आ रही हैं. आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. इलाके की बिजली आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी गई है.

6 लोग गंभीर रूप से झुलसे

इस हादसे में अब तक छह लोग गंभीर रूप से झुलस चुके हैं, जिन्हें इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना भी मिल रही है. 

एक के बाद एक कई विस्फोट

बताया जा रहा है कि आग के बीच सिलेंडरों और बैटरियों में धमाके भी हुए, जिससे आग और तेजी से फैल गई. वहीं, कुछ दुकानों में रखे तेल और मोबिल ऑयल के ड्रम भी फट गए, जिससे विस्फोट जैसी स्थिति बन गई और लपटें कई फीट ऊंची उठने लगीं. जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. आग के कारण व्यापारियों को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है. 

यह भी पढ़ें: Kanpur News: एक बकरी ने सुलझा दिया मेमना चोरी का विवाद, चर्चा में है पुलिस की अनोखी तरकीब

यह भी पढ़ें: Agra Fire breakout: पुष्पांजलि अस्पताल में भीषण आग, 9 बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू, मौके पर फायर ब्रिगेड

UP News Uttar Pradesh Kanpur News Kanpur News Hindi Kanpur News in Hindi Kanpur Fire Kanpur Fire news state news state News in Hindi
      
Advertisment