/newsnation/media/media_files/2025/01/19/17UVLV0qbLySB7R5oa0i.jpg)
Kanpur SBI Robbery Photograph: (social)
Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बैंक का हैरान कर देने वाला सीसीटीवी सामने आया है. इस फुटेज में एक युवक हाथ में चाकू, सूजा और तमंचा लेकर साइकिल से बैंक लूटने खुसता दिखाई दे रहा है. इसके बाद वह अंदर दाखिल होते ही गार्ड पर हमला कर देता है. पूरा मामला कानपुर स्टेट बैंक शाखा का है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आरोपी युवक बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है. वह धरमपुर बंबा का रहने वाला है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक बैंक में लूट के इरादे से ही आया था. फिलहाल, वह पुलिस की गिरफ्त में अस्पताल में भर्ती है.
Kanpur, Uttar Pradesh: CCTV footage of the Patara SBI bank robbery incident. The footage shows an attempted robbery, where the robber, armed with a pistol and knife, was confronted by the security guard and employees. They overpowered and beat him, preventing the robbery. This… pic.twitter.com/Rq7pp5K9bG
— IANS (@ians_india) January 18, 2025
पढ़ा-लिखा है लुटेरा
पुलिस ने बताया कि हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हमलावर युवक बैंक में घुसते ही सीधे गार्ड के पास जाकर उसे निशाना बनाते हुए हमला कर दिया. इसके बाद गार्ड ने अपनी जान पर खेलते हुए युवक को दबोच लिया, लेकिन हमलावर के पास चाकू था तो उसने उसी से अटैक कर दिया. इसके बाद बैंक के अन्य कर्मचारियों ने आकर युवक को पकड़ लिया. वहीं यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है.
ऐसे काबू में आया आरोपी
घाटमपुर के थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमलावर अकेले ही साइकिल से बैंक लुटने पहुंचा था. वारदात से पहले उसने बैंक के बगल में ही अपनी साइकिल खड़ी की थी. इसके बाद पिठ्ठू बैग से तमंचा निकालकर कमर में लगाया और चाकू हाथ में लेकर बैंक में दाखिल हुआ था. भीतर घुसते ही उसने गार्ड पर हमला कर दिया था. गार्ड की नजर उसके तमंचे पर पड़ जाने से वह अपने मंसूबों पर सफल नहीं हो सका.
वहीं, लुटेरे के हमले से घायल होने के बावजूद सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी बंदूक नहीं छोड़ी. कैशियर ने गार्ड से बंदूक ली और फिर बट से लुटेरे पर कई वार किए. इसके बाद बैंक के अन्य कर्मी भी लुटेरे पर टूट पड़े और उसे जमकर पीटा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया.
महिला कर्मी ने बजाया हूटर
हमले से घायल शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों को देख महिला कर्मचारी ने बैंक में लगे अलर्ट का बटन दबा दिया. बैंक के भीतर अलार्म की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बैंक के भीतर एकत्रित हो गए. बैंक कर्मचारियों ने लोगों की मदद से हमलावर से चाकू व तमंचा छीनकर उसे रस्सी से बांध दिया.
गंभीर हालत में है आरोपी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में पूरी जानकारी जुटाने के लिए उसके होश में आने के इंतजार में है. वहीं युवक की मानसिक स्थिति को लेकर अभी पूरी जानकारी भी हासिल नहीं हो सकी है. इसके अलावा पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि युवक का बैंक में लूट के अलावा कोई और उद्देश्य तो नहीं था. फिलहाल बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के लोनी में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत चार लोगों की मौत