कन्नौज में एक पुलिस वैन अनियंत्रित हो गई और फिर उसने एक बाइक में टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप में घुस गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई तो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वैन एनसीसी कैडेट्स की लड़कियों को पुलिस लाइन से लेकर आ रही थी. बस हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज सामने आया
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन से कए एक पुलिस वैन एनसीसी कैडेट्स की छात्राओं को लेकर शहर की तरफ आ रही थी. इसी बीच पुलिस लाइन मोड पर बोर्डिंग ग्राउंड के पास एक बस अनियंत्रित हो गई. फिर वह सड़क पर आ रही बाइक में टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप में जा घुसी. इसमें ग्राम बख्श पूर्व की रहने वाली तरन्नुम जो बाइक पर सवार थी उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: भाजपा कई सीटों पर साध रही समीकरण, हिंदू वोटर्स को एकजुट करने की कोशिश
वहीं बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें पुलिस वैन अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप में घुसती नजर आ रही है. घटना का कारण पुलिस वाहन के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.
ब्रेक फेल होने की आशंका जताई
मामले में सीओ सदर कमलेश कुमार के अनुसार, पुलिस वैन से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई. इसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची. ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है. इसका टेक्निकल मुआयना कराया जा रहा है. इसमें एक महिला की मृत्यु हुई है.