पेन डे मना रहीं छात्राओं को दी कड़ी सजा, शर्ट उतरवाई, ब्लेजर में घर भेजा

धनबाद कार्मल स्कूल की छात्राओं को शर्ट उतारकर घर भेजने का विद्यालय प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप, अभिभावकों की शिकायत के बाद उपायुक्त ने गठित किया जांच टीम। 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

डिगवाडीह स्थित कार्मल स्कूल के दसवीं की छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिभावको ने आज समाहरणालय में उपायुक्त से मिलकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत की है. आरोप है कि प्रिंसपल के ओर छात्राओं का शर्ट उतरवाया गया और ब्लेजर में ही घर भेजा गया. ये सजा इसलिए दी गई क्योंकि छात्राएं अपने क्लास में पेन डे मना रहे थी. छात्राएं एक दूसरे के शर्ट पर लिख रही थीं. 

Advertisment

उपायुक्त से मिलने पहुंचे अभिभावकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना 9 जनवरी की है पेन डे मनाने पर इस तरह की सजा देना काफी गंभीर है. ऐसे में छात्राएं  कोई खतरनाक कदम उठा सकती थीं. छात्राएं काफी मानसिक तनाव में है अभिभावक विद्यालय पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: भाजपा कई सीटों पर साध रही समीकरण, हिंदू वोटर्स को एकजुट करने की कोशिश

 गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया है

वहीं उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी और लोकल थाना के थाना प्रभारी को शामिल किया है. उन्होंने कहा कि जांच टीम सभी आरोपों की गहनता से जांच करेगी और आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय प्रबंधन पर FIR भी दर्ज की जा सकती है. 

कार्रवाई किए जाने की मांग की

इस मामले में झरिया विधायक रागिनी सिंह भी उपायुक्त से मिलीं और घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वही जांच के आदेश के बाद एसडीम में टीम कार्मल स्कूल पहुंचकर जांच में जुट गई है. टीम छात्र और शिक्षक से पूछताछ कर रही है साथी विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखी जाएगी.

Newsnationlatestnews newsnation school girls school
      
Advertisment