Advertisment

आंधी से क्षतिग्रस्त हुए ताजमहल की मरम्मत में लगेगा एक महीने का वक्त

आगरा में शुक्रवार को 124 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी आने की वजह से विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को नुकसान पहुंचा है. इसमें संगमरमर और लाल पत्थर की जालियों के अलावा भी कई नुकसान हुए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
tajmahal

आंधी से क्षतिग्रस्त हुए ताजमहल की मरम्मत में लगेगा एक महीने का वक्त( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आगरा में शुक्रवार को 124 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी आने की वजह से विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को नुकसान पहुंचा है. इसमें संगमरमर और लाल पत्थर की जालियों के अलावा भी कई नुकसान हुए हैं. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के चलते ताजमहल को हुए नुकसान की मरम्मत होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा.

यह भी पढ़ेंः बिहार में 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें क्या मिली छूट

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पुरातत्वविद डॉक्टर वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि ताजमहल की मरम्मत के लिए प्रयोग में आने वाला सामान राजस्थान से आएगा. वसंत कुमार ने कहा कि ताजमहल के अंदर कोई क्षति नहीं हुई है. बाहर रेलिंग गिरी है, दरवाजे के नीचे एक पत्थर लगता है, वह क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि, द्वार एक दम ठीक है. वहीं, ताजमहल परिसर में लगे पेड़ टूट कर गिरे हैं.

यह भी पढ़ेंः Lockdown 5 : UP में 8 जून से खुलेंगे मंदिर-मस्जिद

उन्होंने आगे कहा कि क्षतिग्रस्त हुई चीजों की मरम्मत एक महीने में कर दी जाएगी. वैसे श्रमिक मिल जाएं, तो काम दस दिन में हो सकता है. लेकिन महामारी के डर के चलते सब घर वापस चले गए हैं. पुरातत्वविद ने बताया कि आगरा में भी लॉकडाउन लागू है, ऐसे में निर्देश आने के बाद ही ताजमहल की मरम्मत कराई जा सकेगी. गौरतलब है कि साल 2018 में आए तूफान में गेट की दो मीनार गिर गई थी. अधिकारियों का कहना है कि इस बार आए तूफान के चलते ताजमहल के अंदर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

Source : IANS

agra TajMahal
Advertisment
Advertisment
Advertisment