IT raid in Meerut: गुरुवार की सुबह-सुबह यूपी में आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी. आयकर विभाग ने प्रदेशभर में पांच जगहों पर छापेमारी की, जिसमें से 3 जगह बुक प्रकाशन के यहां रेड पड़ी है. बता दें कि टैक्ट चोरी के आरोप में आयकर विभाग लगातार पिछले कुछ दिनों से छापेमारी कर रही है. दो दिन पहले भी मेरठ में एक ग्रुप के डायरेक्टर के यहां छापेमारी की गई थी. जिसकी कार्रवाई अब तक पूरी नहीं हो सकी है.
मेरठ में आईटी विभाग की छापेमारी
वहीं, गुरुवार को देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा अन्य किताबों के लिए प्रसिद्ध अरिहंत प्रकाशन के यहां भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची. यह छापेमारी मेरठ में स्थित अरिहंत प्रकाशन के दफ्तर और मालिकों के आवास पर चल रही है.
अरिहंत प्रकाशन के घर और दफ्तर पर छोपमारी जारी
मेरठ बाईपास बिग बाइट के पास ही अरिहंत प्रकाशन का दफ्तर है तो वहीं साकेत में अरिहंत प्रकाशन के मालिक का घर है. दोनों ही जगह गुरुवार को आयकर विभाग की टीम पहुंची. पिछले दो दिनों से मेरठ में विश्वकर्मा ग्रुप के डायरेक्टर और संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष कमल ठाकुर के घर और दफ्तरों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी की गई.
यह भी पढ़ें- मुंबई के 'गेटवे ऑफ इंडिया' के पास किसकी गलती से हुआ नाव हादसा, सामने आई ये बड़ी वजह
दस्तावेजों को खंगाल रही टीम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम लगातार सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है. जब टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो वहां उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा, पर फिर टीम अंदर पहुंची और लगातार सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है. अब तक टीम का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया है.
टैक्स चोरी को लेकर कार्रवाई
मेरठ में मंगलवार से ही आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. विश्वकर्मा बिल्डर्स के अलावा अरिहंत प्रकाशन पर आईटी की छापेमारी ने सवाल से शहर में हड़कंप मच गया है. विभाग लगातार उन जगहों पर छापेमारी कर रही है, जहां टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. कथित रूप से टैक्स चोरी और काले धन को लेकर चल रही इस छापेमारी को लेकर आयकर विभाग लगातार दस्तावेजों को खंगाल रही है.