/newsnation/media/media_files/2025/09/29/cm-yogi-on-development-2025-09-29-14-23-35.jpg)
CM Yogi on development Photograph: (Social)
CM Yogi Adityanath: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां प्रति व्यक्ति आय ₹43 हजार थी, आज वह ₹1 लाख 20 हजार तक होने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि देश के अंदर सबसे ज्यादा रोजगार और नौकरी देने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश है. यहां साढ़े 8 लाख से अधिक नौजवानों को हम लोगों ने सरकारी नौकरी दी है.
उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय ₹43 हजार थी, आज वह ₹1 लाख 20 हजार तक होने जा रही है... pic.twitter.com/x9lNAPBGfz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2025
सीएम ने की ये अपील
मुख्यमंत्री ने अपील की कि एक-एक गोष्ठी 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' विषय पर सभी क्षेत्र पंचायतों में जरूर हो. उन्होंने आग्रह करते हुए विजन डॉक्यूमेंट का जिक्र किया जिसमें सुझाव की मांग की. उन्होंने कहा कि यह डॉक्यूमेंट नए भारत का विकसित भारत का नया और विकसित उत्तर प्रदेश होगा. साथ ही 25 करोड़ लोगों की आशा और आकांक्षाओं का प्रदेश होगा.
मेरी अपील है कि एक-एक गोष्ठी 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' विषय पर सभी क्षेत्र पंचायतों में जरूर हो... pic.twitter.com/2MTvl1JcBm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2025
गिनाई कई उपलब्धियां
सीएम ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश, देश के अंदर सबसे तेज गति के साथ आर्थिक प्रगति करने वाला राज्य है. आज यूपी में हरएक सेक्टर में विकास हुआ है. गरीब कल्याकारी योजनाओं का लाभ मिला है. इन साढ़े 8 वर्षों में 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उबारने में मदद की है. ये डबल इंजन की सरकार का लाभ इन्हें प्राप्त हुआ है.
उत्तर प्रदेश, देश के अंदर सबसे तेज गति के साथ आर्थिक प्रगति करने वाला राज्य है... pic.twitter.com/dIjSrOWiy3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2025
मिलकर काम करने से होगा विकास
CM योगी ने कहा, 'अगर हम सभी मिलकर काम करेंगे यानी कि क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, प्रदेश और केंद्र मिलकर सामूहिक प्रयास करें और 25 करोड़ की पब्लिक एक साथ अपने जीवन का मंत्र बना लें कि हमें विकसित भारत बनाना है तो विकसित भारत का रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से जाएगा'. उन्होंने आगे कहा कि ये सब ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत को मजबूत बनाकर ही संभव है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और सुशासन का ऐसा मॉडल हो, जिसका अनुसरण देश और दुनिया करे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ