उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और सुशासन का ऐसा मॉडल हो, जिसका अनुसरण देश और दुनिया करे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा जनप्रतिनिधियों के साथ रविवार को वर्चुअल मीटिंग की. इस संवाद में मुख्यमंत्री ने विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के संबंध में चर्चा की

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा जनप्रतिनिधियों के साथ रविवार को वर्चुअल मीटिंग की. इस संवाद में मुख्यमंत्री ने विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के संबंध में चर्चा की

author-image
Manoj Sharma
New Update
CM Yogi on Bareilly violence

CM Yogi Photograph: (Social)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा जनप्रतिनिधियों के साथ रविवार को वर्चुअल मीटिंग की. इस संवाद में मुख्यमंत्री ने विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के संबंध में चर्चा की और एक रोडमैप भी जनप्रतिनिधियों के साथ साझा किया, जिसमें बताया गया है कि कैसे भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक उत्तर प्रदेश एक विकसित राज्य के रूप में देश के अग्रणी राज्यों में स्थान बनाने में सफल हो सकता है.

Advertisment

यूपी के सभी 75 जिलों के पंचायत अध्यक्ष शामिल थे

मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही सीएम योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में यह जिक्र करते रहे हैं कि उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाया जाएगा. रविवार को उन्होंने एक वर्चुअल संवाद किया, जिसमें यूपी के सभी 75 जिलों के पंचायत अध्यक्ष शामिल थे. इनके साथ ही 826 ब्लॉक प्रधानों और सभी जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी इस विशाल वर्चुअल संवाद में शिरकत की. वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाना है तो बदलाव की शुरुआत जमीनी स्तर से होनी चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत के सभी राज्यों में नौकरियां देने के मामले में उत्तर प्रदेश का पहला स्थान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है और प्रदेश सरकार ने 8.5 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया. उन्होंने यह भी कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय केवल 43 हजार रुपए थी, जो अब बढ़कर 1 लाख 20 हजार रुपए होने जा रही है.

हर युवा के पास रोजगार के साधन हों

जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री ने उनसे अपील की कि हर ब्लॉक पंचायत में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ पर कार्यशाला आयोजित की जाए. वर्चुअल संवाद की समाप्ति के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने आह्वान किया कि ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए जिनसे वर्ष 2047 तक प्रदेश के हर युवा के पास रोजगार के साधन हों, सभी बच्चों के चेहरों पर समृद्धि हो, हर बेटी आत्मनिर्भर हो और किसान खुशहाल हों. उन्होंने फिर दोहराया कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और सुशासन का ऐसा मॉडल हो, जिसका अनुसरण देश और दुनिया करे. प्रदेश में इस बदलाव का आरंभ पंचायत स्तर पर करने की जरूरत पर भी उन्होंने बल दिया.

Good Governance CM Yogi Adityanath
Advertisment