लॉन्ग ड्राइव पर पत्नी को प्रेमिका संग ले गया पति, फिर हुआ 'खूनी खेल'

UP Crime: कासगंज में एक पति ने अपनी पत्नी की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि पत्नी को उसका अवैध संबंध पसंद नहीं था.

UP Crime: कासगंज में एक पति ने अपनी पत्नी की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि पत्नी को उसका अवैध संबंध पसंद नहीं था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
kasganj crime

लॉन्ग ड्राइव पर पत्नी को प्रेमिका संग ले गया पति

UP Crime: दो पतियों से अलग होने के बाद फेसबुक पर तीसरी बार महिला को हुआ प्यार. दिल्ली में प्रेमी संग रचा ली शादी और तीन साल के बाद प्यार का अंजाम खूनी खेल. जी हां, उत्तर प्रदेश के कासगंज से यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लव मैरिज के तीन साल बाद युवक को दूसरी लड़की से प्यार हो गया.

Advertisment

गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी की हत्या

जिसके बाद जब पत्नी दोनों के रिश्ते के बीच में दीवार बन गई तो पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं मामले के खुलासे के डर से एक पिता ने अपनी दो बेटियों की भी हत्या कर दी. इस खुलासे ने इलाके में हड़कंप मसा कर रख दिया है.

पत्नी और दोनों बेटियों को सुलाया मौत के घाट

यह पूरी घटना यूपी के कासगंज की है. जहां 18 दिन पहले एक महिला का शव मिला था. महिला का शव मिलने के बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. महिला मूलरूप से उत्तराखंड की रूद्रपुर की रहने वाली थी. 35 वर्षीय बबीता ने पहले भी दो शादी कर रखी थी.

दो पति से तलाक के बाद अभिषेक से हुआ बबीता को प्यार

पहली शादी से उसकी दो बेटियां थीं, लेकिन किसी वजह से यह शादी नहीं चली और दोनों अलग हो गए. उसके बाद बबीता ने दूसरी शादी रचाई, दूसरी शादी भी कुछ सालों तक चली और फिर दोनों के बीच तलाक हो गया. इसके बाद बबीता को फेसबुक पर अभिषेक मिला. दोनों की बातचीत शुरू हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर बबीता और अभिषेक ने आर्य समाज में जाकर शादी रचा ली. पिछले तीन सालों से दोनों साथ रहे रहे थे. इस बीच बबीता को पता चला कि अभिषेक की जिंदगी में कोई और भी लड़की है. उसने इसका विरोध किया, लेकिन हर बार अभिषेक बात को टाल देता था. 

यह भी पढ़ें- Mainpuri: DM से बहस करने पर मां-बेटी को भेजा गया जेल... मीडिया में खबरों के बाद सामने आया सच

कार से घुमाने के बहाने ले जाकर हत्या

बबीता इस बात से परेशान रहने लगी, लेकिन अभिषेक अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ. एक दिन अभिषेक और उसकी गर्लफ्रेंड ने बबीता की हत्या का प्लान बनाया और उसे कार से घुमाने के लिए लेकर गए. आधे रास्ते में उसकी हत्या कर दी और उसे जंगल में फेंक दिया.

ऐसे रची थी घटना की साजिश

अगले दिन अभिषेक अपनी दोनों बच्चियों को भी घुमाने के बहाने बाहर ले गया और अलग-अलग जगहों में दोनों को मारकर फेंक दिया. पुलिस ने दोनों बच्चियों के भी शव बरामद कर लिए हैं. एक बच्ची की उम्र 11 साल और दूसरी की 7 साल बताई जा रही है. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. पुलिस ने जब सख्ती से अभिषेक और उसकी गर्लफ्रेंड मुस्कान से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Crime news UP News Latest Hindi news UP crime
Advertisment