Mainpuri: DM से बहस करने पर मां-बेटी को भेजा गया जेल... मीडिया में खबरों के बाद सामने आया सच

Mainpuri Viral Video: मैनपुरी में डीएम के सामने बहस करने को लेकर मां-बेटी को जेल में डाल दिया गया. यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mainpuri news

DM से बहस करने पर मां-बेटी को भेजा गया जेल

Mainpuri Viral Video: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक मामला सामने आया है, जहां मां-बेटी को जेल में डाल दिया गया. वह भी बस इसलिए क्योंकि उन्होंने डीएम से बहस शुरू कर दिया. तमाम मीडिया चैनल में चल रही इन खबरों के बीच मैनपुरी डीएम ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि मैंने किसी को भी जेल भेजने के लिए नहीं कहा. मां-बेटी का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वह अपनी बात कह रही थी, जिस पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया. 

Advertisment

DM से बहस करने पर मां-बेटी को डाला गया जेल!

बावजूद इसके वह चुप नहीं हुई और बार-बार सुसाइड करने की बात कहने लगी. जिसके बाद सावधानी बरतते हुए दोनों को थाने भेज दिया गया और मामले के शांत होते ही मां-बेटी को वापस घर भेज दिया गया. आगे बोलते हुए डीएम ने कहा कि दो दिन पहले ही मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की और खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया. इस तरह की घटना दोबारा ना हो. इसलिए मां-बेटी को थाने भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: ठंड के साथ ही यूपी में बारिश की मार, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

वीडियो वायरल होने पर डीएम ने दी सफाई

वहीं, दूसरी तरफ यह खबर सामने आई कि मां-बेटी समाधान दिवस में अपनी परेशानी लेकर आए थे. उनका कहना था कि उनके खेत पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. उस जमीन पर पहले भी विवाद हुआ था, जिसके बाद राजस्व अधिकारियों ने निशान भी लगा दिया था और जमीन पर मेड़बंदी की गई थी. 

मामले की चल रही है जांच

राजस्व अधिकारियों के निशान लगाने के बाद भी दबंगों ने दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया. फरियाद सुनकर डीएम ने कार्रवाई की बात कही. बावजूद इसके दोनों मां-बेटी बोलती रही और उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. दोनों को जेल भेजने की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने लग गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां-बेटी डीएम के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रही हैं. इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. 

UP News Viral News trending news Mainpuri News
      
Advertisment