'सरकारी नौकरी वाले से ही करूंगी शादी', 1.25 लाख सैलेरी के बाद भी लड़की ने मंडप पर तोड़ दी शादी

Farrukhabad Bride Broke Marriage: उत्तर प्रदेश में वरमाला के बाद दुल्हन ने दूल्हे से शादी के लिए सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वह सरकारी नौकरी नहीं करता था.

Farrukhabad Bride Broke Marriage: उत्तर प्रदेश में वरमाला के बाद दुल्हन ने दूल्हे से शादी के लिए सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वह सरकारी नौकरी नहीं करता था.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
wedding pic

1.25 लाख सैलेरी के बाद भी लड़की ने मंडप पर तोड़ दी शादी

Farrukhabad Bride Broke Marriage: उत्तर प्रदेश से अजीबोगरीब खबर आई है, जहां एक दुल्हन ने बारात को दूल्हे के साथ सिर्फ इसलिए वापस लौटा दिया क्योंकि उसकी सैलेरी डेढ़ लाख रुपये थी. इतना ही नहीं दूल्हा अपनी सैलेरी स्लिप दिखाता रह गया, लेकिन लड़की नहीं मानी.

सरकारी नौकरी नहीं तो लौटा दी बारात

Advertisment

यह खबर यूपी के फर्रूखाबाद की है. जहां दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर वरमाला तो कर ली, लेकिन फेरों से पहले दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसकी वजह आपको हैरान कर देगी. दरअसल, फर्रूखाबाद में सरकारी क्लर्क अपने बेटे की शादी के लिए पहुंचा. धूम-धाम से बारात लड़की के घर पहुंची. वरमाला के साथ दूल्हे पक्ष का स्वागत किया गया. जिसके बाद शादी की अन्य रस्में शुरू हुई.

यह भी पढ़ें- Kanpur Ganga Bridge: सुबह-सुबह कानपुर को उन्नाव से जोड़ने वाला गंगा पुल ढहा, मिनटों में हो गया खेल

1.25 लाख सैलेरी वाले दूल्हे से किया शादी से इनकार

इसी दौरान किसी ने दूल्हे से पूछा कि वह क्या करता है. लड़की पक्ष वाले ने दूल्हे से जैसे ही पूछा कि वह क्या करता है, उसने जवाब देते हुए बताया कि वह सिविल इंजीनियर है. दुल्हन को यह बात बताई गई तो वह भड़क उठी. उसने कहा कि मुझे तो बताया गया कि लड़का सरकारी नौकरी करता है क्योंकि मुझे प्राइवेट जॉब वाले लड़के से शादी नहीं करनी. दुल्हन ने तुरंत ही शादी से इनकार कर दिया. पहले तो दुल्हन और दूल्हे पक्ष के बीच जमकर बवाल हुआ और फिर सभी मिलकर दुल्हन को मनाने लगे. पर दुल्हन मानने को तैयार ही नहीं हुई. 

सैलेरी स्लिप दिखाता रहा दूल्हा

दूल्हे ने अपनी सैलेरी स्लिप तक लड़की को दिखाया और बताया कि वह हर महीने 1.25 लाख रुपये कमाता है. बावजूद इसके दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद दुल्हन और दूल्हे पक्ष ने मिलकर बात की और शादी का जो भी खर्चा हुआ, उसे आधा-आधा बांट लिया गया. इस घटना की ना सिर्फ इलाके में बल्कि पूरे राज्य और देश में चर्चा हो रही है कि सरकारी नौकरी नहीं होने की वजह से दुल्हन ने दूल्हे को बारात के साथ बिना शादी किए घर वापस लौटा दिया.

Viral Video UP News trending news today uttar pradesh news Uttar Pradesh news hindi Farrukhabad Bride Broke Marriage
Advertisment