Kanpur Ganga Bridge Collapsed: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार सुबह-सुबह कानपुर को उन्नाव से जोड़ने वाला गंगा पुल ढह गया. मिनटों में पुल ध्वस्त हो गया. यह पुल अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया था. पुल करीब 125 साल पुराना बताया जा रहा है. पहले से ही पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से यहां आना-जाना बंद कर दिया गया था और सरकार ने भी पुल को ध्वस्त करने की सहमति दे दी है.
भर-भराकर गिरा गंगा पुल
बता दें कि तीन साल पहले ही पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए यहां यातायात रोक दी गई थी. इस वजह से जब मंगलवार को भर-भराकर पुल गिरा तो किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
1870 में हुआ था पुल का निर्माण
इस पुल का निर्माण 1870 में अंग्रेजों के द्वारा किया गया था. इस पुल का निर्माण कानपुर और शुक्लागंज को जोड़ने के लिए किया गया था. यह पुल डबल स्टोरी संरचना के साथ बनाई गई थी. जिसके ऊपरी हिस्से में ट्रेन और निचले हिस्से में हल्के वाहन चलते थे. सालों बाद ट्रेन के लिए अलग पुल का निर्माण किया गया और इस पुल के दोनों हिस्सों को गाड़ियों के लिए शुरू कर दिया गया.
तीन साल पहले ही पुल पर यातायात बंद
100 साल से पुराने इस पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए तीन साल पहले ही यहां यातायात बंद कर दिया गया था. सरकार ने भी पुल को ध्वस्त करने की सहमति जता दी है.