पत्नी को किसी और की कार में बैठे देख बौखलाया पति, कार रोकने के लिए बोनट पर लटका

मुरादाबाद जनपद बिलारी क्षेत्र से अनोखी घटना देखने को मिली, पांच किलोमीटर तक पति को बोनट पर लटकाया, जानें पूरा मामला  

मुरादाबाद जनपद बिलारी क्षेत्र से अनोखी घटना देखने को मिली, पांच किलोमीटर तक पति को बोनट पर लटकाया, जानें पूरा मामला  

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime(social media)

मुरादाबाद जनपद बिलारी क्षेत्र से अनोखा मामला सामने आया है. यहां पर अपनी पत्नी   को किसी दूसरे शख्स के साथ कार में बैठा देख पति बौखला गया. पति ने कार के आगे आकर उसे रुकवाने की कोशिश की तो चालक ने रुकने के बजाय कार तेज दौड़ा दी. युवक जान को बचाने के लिए बोनट पर लटक गया. कार चालक युवक को कई किलोमीटर बोनट पर टहलाता रहा. इस दौरान राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद किसी तरह से राहगीरों ने कार को रुकवाकर युवक को नीचे उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Sunita Williams Spacewalk: 7 महीने में पहली बार स्पेसवॉक के लिए निकलीं सुनीता विलियम्स, यहां देखें Video

कार को रुकवाने का प्रयास कर रहा था

मुरादाबाद जनपद बिलारी क्षेत्र का निवासी किसी काम से बुधवार शाम को कटघर थाना क्षेत्र में आया था. तभी उसने देखा कि उसकी पत्नी गुलबानो एक कार में बैठी हुई है. इस कार को एक युवक चला रहा है. यह देखकर को तुरंत कार को रुकवाने के लिए उसके सामने आ गया. मगर कार चालक माहिर ने कार को चला दिया. कार के आगे खड़ा कार की बोनट पर लेट गया. वह कार को रुकवाने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान माहिर ने कार रोकने की बजाय कार को मुरादाबाद आगरा हाइवे की ओर दौड़ाई. कार के बोनट पर समीर लटकाकर कई किलोमीटर तक चलाता रहा. हाइवे पर राहगीरों ने भी कार को रोकने  का प्रयास किया. मगर कार चालक माहिर ने कार को रोका नहीं.  

कार करीब पांच किलोमीटर चली

पत्नी गुलबानो ने भी इस दौरान कार रुकवाने की कोशिश नहीं की. कार करीब पांच किलोमीटर चली. बाद में ट्रैफिक जाम लगने की वजह से कार रुकी तो पीछे से आ रहे  राहगीरों ने तुरंत कार को घेरा और युवक को कार के बोनट से उतार लिया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है. पीड़ित युवक समीर की ओर से तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया. रात के वक्त ही कार चालक को पुलिस ने हिरासत में कार को अपने कब्जे में ले लिया है. 

newsnation Newsnationlatestnews muradabad muradabad news
      
Advertisment