/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/18/delhi-noida-border-87.jpg)
DND फ्लाईओवर पर लगा भारी जाम, वाहनों को भगा पुलिस ने बॉर्डर किया सील( Photo Credit : ANI)
कोरोनावायरस (COVID19) संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन में 31 मई तक किए गए सशर्त विस्तार के बाद सोमवार को दिल्ली-नोएडा सीमा पर भारी वाहनों का आवागमन देखा गया. भले ही शर्तों के साथ प्रतिबंधों को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया हो, लेकिन लोग अपने कार्यालयों में जाने के लिए घरों से बाहर निकले. हालात ऐसे हो गए कि नोएडा (Noida) के DND बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया. हालांकि पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया. दिल्ली से नोएडा आ रहे सब वाहनों को वापस दिल्ली भेज जा रहा हैं. इमरजेंसी वाहनों को ही नोएडा की और आने दिया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें: Lockdown 4.0: यूपी में कहां क्या मिलेगी छूट, आज शाम जारी होगी गाइडलाइन
दरअसल, दक्षिण दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) मार्ग पर सोमवार सुबह भारी ट्रैफिक देखा गया. कार्यालयों में जाने के इच्छुक कई लोग सोमवार सुबह सीमाओं पर पहुंचे, जिसके बाद चेक पोस्टों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. सीमा पर तैनात पुलिस ने यात्रा करने वाले लोगों के पास और पहचान पत्र की जांच की. इस दौरान एक किलोमीटर से अधिक लंबी वाहनों की कतार को देखा गया.
Noida: Heavy traffic congestion seen at toll booth on Delhi-Noida Direct (DND) Flyway, amid nationwide lockdown which has been extended till May 31 to contain the spread of #COVID19. pic.twitter.com/zcJqfLuH3A
— ANI UP (@ANINewsUP) May 18, 2020
यह भी पढ़ें: 15 जून से खुल सकते हैं शॉपिंग मॉल, सिनेमाहॉल में लागू हो सकते हैं ये नियम
केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के आधार पर बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिन में शहर के लिए प्रतिबंधों व रियायतों पर एक विस्तृत योजना के बारे में जानकारी देंगे. गौरतलब है कि 25 मार्च से लागू किए गए लॉकडाउन का तीन बार विस्तार किया जा चुका है. कोविड-19 के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन 3.0 के खत्म होते ही गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 की घोषणा कर दी है, जो आज से लागू हो चुका है, इस लॉकडाउन में भी सख्ती का पूरा ध्यान रखा गया है.
यह वीडियो देखें: