हाथरस कांड : गैंगरेप के बाद दरिंदों ने पार की थी हैवानियत की हदें, तोड़ी रीढ़ की हड्डी, काटी जीभ

हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की लड़की के साथ 14 सितम्‍बर को दरिंदगी हुई थी. वहशियों लड़की साथ गैंगरेप किया. दरिंदगी की लड़की साथ हैवानों ने जुल्म की सारी हदें पार की. लड़की की पिटाई कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Hathras Case

हाथरस गैंगरेप( Photo Credit : न्यूज नेशन)

हमारे देश में बेटियों को देवी का दर्जा दिया जाता है. देवी का सम्मान दिया जाता है. नवरात्र में पूजा की जाती है. यहां की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन बेटियों पर हो रहे जुल्म. उनके साथ हो रही हैवानियत. समाज, सरकार, सिस्टम की नाकामियों का जिता जगता सबूत है. सरकार के सारे कानूनी अस्त्र-शस्त्र फेल है. क्योंकि हाथरस में एक लड़की के साथ जिस तरह से दरिंदों ने दरिंदगी की है. उस घटना को सुनकर इंसान मन शरीर सुन्न हो जाएगा. हाथरस में हैवानों के हाथों गैंगरेप की शिकार लड़की ने सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश न्यूज़ हाथरस: गैंगरेप पीड़िता दलित युवती ने अस्पताल के बिस्तर पर तोड़ा दम

दरअसल, हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की लड़की के साथ 14 सितम्‍बर को दरिंदगी हुई थी. वहशियों लड़की साथ गैंगरेप किया. दरिंदगी की लड़की साथ हैवानों ने जुल्म की सारी हदें पार की. लड़की की पिटाई कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी. दरिंदों ने उसकी जीभ भी काट दी थी. पीड़ित लड़की पिछले दो हफ्ते से अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती थी. वहां हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे दिल्‍ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : कंगना को अपशब्द कहे या नहीं, आज संजय राउत के वकील देंगे HC में जवाब

इस घिनौनी वारदात में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन शुरुआती कार्रवाई में पुलिस ने जिस तरह से लापरवाही दिखाई उससे कई सवाल उठे. शनिवार को कोतवाली इंचार्ज को लाइन हाजिर भी किया गया. वहीं, घटना के बाद 19 सितम्‍बर को पीड़िता का बयान लेने कार्यवाहक सीओ सादाबाद महिला आरक्षियों संग अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज गए तो युवती की हालत बहुत ठीक नहीं थी. पीड़िता ने इशारों- इशारों में खुद पर हमले और बदतमीजी किए जाने की बातें ही बता सकी. जिसके बाद हमले के साथ-साथ छेडख़ानी की धारा बढ़ाई गई. 22 सितंबर को सीओ फिर महिला सिपाही के साथ पहुंच कर पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने इशारों-इशारों में अपने साथ हुई दरिंदगी को बयां किया.

Source : News Nation Bureau

hathras Gangrape Victim Died Hathras gangrape up Crime news हाथरस गैंगरेप UP CM Yogi Adityanath यूपी क्राइम
      
Advertisment