Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद कस्बे से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. मोहल्ला हाता हकीम जी निवासी सर्वेश उर्फ लाली ने जहर खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सर्वेश की पत्नी बुधवार को मोहल्ले के ही एक अन्य समुदाय के युवक के साथ घर छोड़कर चली गई थी. यह दूसरी बार था जब वह अपने प्रेमी हकीम के साथ फरार हुई थी.
जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता- पत्नी
सूत्रों के मुताबिक, पत्नी के जाने के बाद सर्वेश ने उसे फोन कर जवाब मांगा, तो रिंकी ने तानों भरे लहजे में जवाब दिया, “जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.” यह सुनकर मानसिक रूप से टूट चुके सर्वेश ने जहर खा लिया. परिजन उसे तत्काल शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.
ये है पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि सर्वेश गल्ला मंडी में पल्लेदारी कर अपने पत्नी और चार बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था. कुछ महीने पहले भी उसकी पत्नी प्रेमी हकीम के साथ भाग गई थी, लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए सर्वेश ने उसे माफ कर घर लौटा लिया था. मगर इस बार दोबारा पत्नी के भाग जाने से वह बुरी तरह टूट गया था. परिजन बताते हैं कि वह बीते चार दिनों से खाना भी नहीं खा रहा था.
चार साल से थे अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि पत्नी रिंकी और हकीम के बीच पिछले चार सालों से संबंध थे. हकीम भी उसी मोहल्ले में रहता था और मजदूरी करता था. उसके भी चार बच्चे हैं. मोहल्लेवासियों के अनुसार, रिंकी और हकीम की नजदीकियों को लेकर सर्वेश और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे. इस बार जब पत्नी फिर से हकीम के साथ चली गई, तो सर्वेश की स्थिति बेहद खराब हो गई. घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, हकीम के परिजन घर में ताला लगाकर फरार हैं और रिंकी फिलहाल शाहजहांपुर में बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: पत्नी चली गई मायके तो पति ने किया सुसाइड, बनाया वीडियो
यह भी पढ़ें: Hardoi Accident: सुबह-सुबह हरदोई में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत