UP: पिता-पुत्र की जोड़ी ने किया कमाल, दोनों के बदन पर एक साथ सजेगी पुलिस की वर्दी, दौड़ी खुशियों की लहर

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़़ में पिता-पुत्र की जोड़ी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों का यूपी पुलिस में चयन हुआ है.

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़़ में पिता-पुत्र की जोड़ी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों का यूपी पुलिस में चयन हुआ है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Police father and son

UP Police father and son selected

Hapur: कहते हैं उम्र महज एक नंबर होती है, लेकिन मजबूत संकल्प से सपना साकार होने में देर नहीं लगती. इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के हापुड़ में देखने को मिला है. यहां पिता-पुत्र का एक साथ यूपी पुलिस में चयन हुआ है. दोनों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जा चुके हैं. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि एक ही परिवार के दो पीढ़ियों का एक साथ पुलिस विभाग में चयन होना बेहद कम देखा जाता है.

सेना के जरिए पिता कर चुके हैं देश सेवा 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिता का नाम यशपाल नागर है सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनकी उम्र 41 वर्ष है. वे 2003 में 18 वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हुए थे और 16 वर्षों तक देश सेवा करने के बाद 2019 में रिटायर हो गए. वहीं, उनका बेटा शेखर अब 18 वर्ष का है और उसने हाल ही में इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद पुलिस सेवा में कदम रखा है.

दोनों ने एक साथ की यूपी पुलिस की तैयारी

दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने एक साथ यूपी पुलिस की परीक्षा की तैयारी की. लाइब्रेरी में साथ पढ़ना, सुबह दौड़ लगाना और व्यायाम करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था. पढ़ाई के दौरान दोनों एक-दूसरे के डाउट्स क्लियर करते थे और पूरी निष्ठा के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे.

2023 में जब यूपी पुलिस की भर्ती निकली, तब शेखर 18 वर्ष का हो चुका था. यशपाल नागर ने भी सेवानिवृत्ति के बाद अपने बेटे के साथ दोस्त की तरह तैयारी शुरू की. परीक्षा देने के बाद 2024 में आए परिणाम में दोनों का चयन हो गया.

पूर्व सैनिकों के लिए विशेष कोटा

यूपी पुलिस में पूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित विशेष कोटे के तहत यशपाल नागर का चयन हुआ है. वहीं, शेखर सामान्य प्रक्रिया के तहत चयनित हुआ. एक ही बैच में पिता-पुत्र का चयन होना पूरे जिले में प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है.

गांव में इस उपलब्धि को लेकर जश्न का माहौल है. मिठाई बांटी गई और ग्रामीणों ने यशपाल और शेखर को बधाइयां दीं. गौरतलब है कि यशपाल नागर के भाई दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर हैं, जबकि उनके पिता एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं.

यह भी पढ़ें: UP News: अमित शाह का बड़ा ऐलान, बोले- अब देश में तीन साल के अंदर मिलेगा न्याय

UP News Uttar Pradesh up news in hindi hapur news hapur news in hindi state news state News in Hindi
Advertisment