/newsnation/media/media_files/2025/06/16/wvunBP0cofR7maFYFmkT.jpg)
UP News: देश में न्याय प्रक्रिया में बड़ा सुधार होने वाला है. अब किसी भी शख्स को न्याय मिलने में लंबा इंतजार नहीं करना होगा. ये कहना है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान भी किया. अमित शाह ने उत्तर प्रदेश पुलिस में चुने गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर अमित शाह ने न सिर्फ योगी सरकार की कार्यप्रणाली की सराहना की, बल्कि भारत के न्यायिक सिस्टम को आधुनिक और तेज़ बनाने के लिए एक मजबूत रोडमैप भी प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि अब देश में एफआईआर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक तीन साल के अंदर ही न्याय मिलेगा.
पांच साल में तैयार होगा नया सिस्टम
शाह ने कहा कि केंद्र सरकार देश में ऐसा सिस्टम लागू करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे एफआईआर दर्ज होने के तीन साल के भीतर न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि अब भारत में तीन नए आपराधिक कानून लागू किए जा चुके हैं, जो न्याय प्रक्रिया को तेज़ और प्रभावी बनाएंगे. शाह ने विश्वास जताया कि अगले पांच वर्षों में यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाएगी.
टेक्नोलॉजी आधारित न्याय व्यवस्था
शाह ने बताया कि सरकार का उद्देश्य सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems), आईसीजेएस (Interoperable Criminal Justice System) और फोरेंसिक साइंस जैसे तकनीकी प्लेटफॉर्म्स के जरिए न्याय प्रक्रिया को अधिक सटीक और तेज बनाना है. इससे न सिर्फ अपराधियों की पहचान आसान होगी, बल्कि सबूतों की प्रमाणिकता भी सुनिश्चित की जा सकेगी.
पारदर्शी और निष्पक्ष पुलिस भर्ती
अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में हुई पुलिस भर्तियों की विशेष सराहना की. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस प्रक्रिया में "न सिफारिश, न रिश्वत, न जातिवाद" जैसी कोई बात सामने नहीं आई. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर हुई है, जो देश के अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल बन सकती है.
भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने का संकल्प
गृह मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाना मोदी सरकार का लक्ष्य है, और इसमें उत्तर प्रदेश की भूमिका सबसे अहम होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा, उद्योग, कानून व्यवस्था, बिजली, और बुनियादी ढांचे जैसे सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश ने व्यापक सुधार किए हैं.
उत्तर प्रदेश अब दंगा मुक्त राज्य
शाह ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब दंगामुक्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में कानून का राज स्थापित हो चुका है, और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है.
यह भी पढ़ें - UP News: लो जी आ गई खुशखबरी, इस तीर्थ यात्रा से लौटने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये, सीधे बैंक खातों में पहुंचेगी राशि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us