Greater Noida News: समलैंगिक ऐप के जरिए लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की लूट को दिया था अंजाम, ये है मामला

Greater Noida: दिल्ली एनसीआर में आने वाले ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो समलैंगिक ऐप के जरिए लड़कों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला

Greater Noida: दिल्ली एनसीआर में आने वाले ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो समलैंगिक ऐप के जरिए लड़कों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
greater noida gay dating application

greater noida gay dating application Photograph: (Social)

Greater Noida News: अपने मोबाइल पर अगर आप समलैंगिक एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो सतर्क हो जाइए. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. यहां पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ग्राइंडर ऐप के जरिए लोगों को बुलाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर एक युवक से 1 लाख रुपये लूटने का आरोप है.

ऐसे फंसते थे लोग

Advertisment

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक, आरोपियों ने ग्राइंडर ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी. वे इस ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करते और फिर किसी सुनसान जगह मिलने के लिए बुलाते. जैसे ही पीड़ित उनके बताए स्थान पर पहुंचता, वे उसे डराकर लूटपाट करते थे.

पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए इटावा निवासी अर्पित और मैनपुरी निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के पैसे और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: Noida Fire: नोएडा के अट्टा मार्केट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे लोग

यूजर्स हो जाएं सतर्क

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से मिलने से पहले सतर्क रहें. खासकर ऐसे ऐप्स पर मिलने वाले लोगों पर जल्दबाजी में भरोसा न करें. किसी भी संदेहजनक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

पुलिस की चेतावनी

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें. अनजान लोगों से अकेले मिलने से पहले उनकी पहचान की पुष्टि करें और सार्वजनिक स्थानों पर ही मिलें. पुलिस ने इस मामले में और भी खुलासे करने की बात कही है. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके.

यह भी पढ़ें: Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 32 गाड़ियों ने छह घंटे में पाया काबू, लाखों रुपये का नुकसान

यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में लड़कियों से छेड़खानी, शराबियों ने की बदसलूकी, दे डाली धमकी

UP News Uttar Pradesh Greater Noida up news in hindi Greater Noida News Greater Noida Crime News state news state News in Hindi
Advertisment