/newsnation/media/media_files/2025/11/01/bike-accident-greater-noida-2025-11-01-21-01-48.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Greater Noida Road Accident: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. यह हादसा हायर कंपनी के पास उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
ये है मृतकों की पहचान
सूचना मिलते ही दादरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मृतकों की पहचान मोंटू (19), श्वेत (19) और रोहित (20) के रूप में हुई है. तीनों युवक बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर के रहने वाले थे.
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, तीनों युवक किसी निजी काम से बाइक पर सवार होकर दादरी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान हायर कंपनी के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंपर काफी तेज गति में था और उसने नियंत्रण खो दिया था. हादसे के बाद चालक डंपर को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
चालक की तलाश में पुलिस
कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि फरार चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दर्दनाक घटना से मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: कैंटर ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, आठ लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
यह भी पढ़ें: MP News: धार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर पलटी क्रेन, दो मरे, कई लोगों के दबे होने की आशंका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us