/newsnation/media/media_files/2025/10/30/mp-news-1-2025-10-30-14-18-38.jpg)
मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में गुरुवार (30 अक्टूबर) को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम कर रही एक भारी-भरकम क्रेन अचानक पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. क्रेन की चपेट में एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन आ गए. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh: Two died after a crane fell on a truck at the construction site of a railway bridge.
— ANI (@ANI) October 30, 2025
Dhar ASP Parul Belapurkar says, "... During the construction of a railway overbridge on Kuti Road in the Sagar district, a tragic accident occurred where a pickup… pic.twitter.com/JZtNcfqE5K
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सागौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जहां रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था. क्रेन एक भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पास के सर्विस रोड पर पलट गई. क्रेन का वजन इतना ज्यादा था कि पिकअप वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई. उसमें बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
राहत और बचाव अभियान जारी
घटना की सूचना मिलते ही सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी और बचाव दल के सदस्य क्रेन के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं. अधिकारियों का कहना है कि क्रेन को उठाने के बाद ही मृतकों और घायलों की सही संख्या का पता चल पाएगा.
मौके पर अफरा-तफरी और भारी भीड़
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन क्रेन का वजन इतना भारी है कि उसे हाथों से हिलाना संभव नहीं था. इसलिए बचाव दल को भारी मशीनरी की मदद लेनी पड़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रेन के नीचे आई गाड़ी पूरी तरह से कुचल चुकी है. शुरुआती जानकारी में दो लोगों के दबे होने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में दोनों की मौत की पुष्टि हुई. अभी भी आशंका है कि कुछ लोग क्रेन के नीचे फंसे हो सकते हैं. फिलहाल, प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है, और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ‘कार्बाइड गन’ बना दिवाली का जानलेवा ट्रेंड, 3 दिन में 122 बच्चे घायल, 14 ने खोई आंखों की रोशनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us