Gorakhpur NEET Aspirant Murder: पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ था. लेकिन मुख्य आरोपी जुबेर फरार चल रहा था.
Gorakhpur NEET Aspirant Murder: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोरखपुर हत्याकांड के वांछित अपराधी जुबेर को रामपुर जिले में हुई मुठभेड़ में मार गिराया. जुबेर लंबे समय से फरार था और उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था. वह हत्या और लूट समेत कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है. पुलिस के अनुसार, उसे पकड़ने की कोशिश के दौरान उसने गोलीबारी की, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में वह मारा गया. उसके पास से हथियार और कई आपराधिक दस्तावेज भी बरामद हुए.
पूर्वांचल में अपराधियों को कड़ा संदेश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल में अपराधियों को कड़ा संदेश जाएगा. यूपी पुलिस ने मार्च 2017 से अब तक कुल 249 बड़े अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है. पुलिस का दावा है कि इन सख्त कार्रवाइयों से अपराधियों में भय पैदा हुआ है और आम जनता का भरोसा कानून-व्यवस्था पर बढ़ा है.
ये था पूरा मामला
गोरखपुर हत्याकांड की पृष्ठभूमि 15-16 सितंबर की रात की है. बताया जाता है कि पपराइज थाना क्षेत्र के महुआ चाफी गांव में कुछ पशु तस्कर तीन गाड़ियों में मवेशी लेकर पहुंचे थे. जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो पथराव शुरू हो गया. इसी बीच नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय दीपक भी मौके पर पहुंच गए. तस्करों ने उसे पकड़ लिया और थोड़ी देर बाद उसका शव सरैया गांव से बरामद हुआ. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.
मुठभेड़ में हो गया अंत
घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ था. लेकिन मुख्य आरोपी जुबेर फरार चल रहा था. लगातार तलाश और दबिश के बाद आखिरकार रामपुर में उसकी लोकेशन मिली और मुठभेड़ में उसका अंत हो गया.
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई न सिर्फ कानून का राज कायम करने की दिशा में कदम है, बल्कि जनता के बीच सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करती है. गोरखपुर जैसी घटनाओं से डरे हुए लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं कि अपराधियों पर पुलिस की पकड़ और सख्त हो गई है.
यह भी पढ़ें: बरेली हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, मौलाना तौकीर रजा को भेजा गया जेल, अब तक 40 गिरफ्तार