/newsnation/media/media_files/2025/01/05/d7mZj48g30eokKjJuZjW.jpg)
gorakhpur dulhan(AI image) Photograph: (news nation)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन ने ऐसा कांड कर दिया कि अब दूल्हे सहित पूरा परिवार शर्मसार हो गया. घटना गोरखपुर के खजनी इलाके की है, जहां एक 40 साल का दूल्हा अपनी मन में शादी के अरमान सजाए मंडप में बैठा था. विवाह क रस्म भी शुरू हो गई थी, इस बीच दुल्हन ने बाथरूम जाने की इच्छा जताई, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो किसी के साथ न हो.
जानकारी के मुताबिक ये शादी का कार्यक्रम खजनी इलाके के भरोहिया स्थित शिव मंदिर में हो रहा था. 40 साल का पति भी खुशी से फूले नहीं समा रहा था. इस बीच दुल्हन ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है. मामला था भी ऐसा कि कोई रोक नहीं सकता था. फिर दुल्हन को उसकी मां के साथ पास में ही बने बाथरूम में भेज दिया गया.
जेवरात सहित दुल्हन फरार
इधर, दूल्हा विवाह की रस्म पूरा करने का बेताबी से इंतजार कर रहा था. जब काफी देर तक दुल्हन नहीं लौटी तो दूसरे लोगों को पता करने के लिए भेजा गया कि आखिर किस वजह से देरी हो रही है. इसके बाद मालूम हुआ कि दुल्हन तो अपनी मां के साथ जेवरात और पैसे लेकर भाग चुकी है.
रिश्ते के लिए 30 हजार रुपए का दिया कमीशन
दूल्हे का नाम कमलेश है जो कि सीतापुर के गोविंदपुर गांव में रहने वाला किसान है. उसने बताया कि एक मध्यस्थ को 30,000 रुपए कमीशन देने पर महिला के साथ रिश्ता तय हुआ था. कमलेश ने बताया कि घटना शुक्रवार को घटी है. मंदिर में शादी का कार्यक्रम होना था. इसमें दुल्हन अपनी मां के साथ मंदिर पहुंची थी. इधर, कमलेश भी अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर मंदिर पहुंचा था. दूल्हे ने बताया कि उसने महिला को कई साड़ियां, मेकअप के सामान और गहने दिए थे. यहां तक कि शादी का पूरा खर्च भी वही उठा रहा था.
पहली पत्नी की हो गई थी मैत
रस्म शुरू होते ही दुल्हन बाथरूम चली गई और वापस नहीं लौटी. साथ ही उसकी मां भी फरार हो गई. इतना सुनते ही दूल्हे सहित पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. कमलेश फूट-फूटकर रोने लगा. उसने आसपास के लोगों से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद दूसरी शादी कर रहा था. उसे लगा था कि घर बस जाएगा, लेकिन उसका सब कुछ लुट गया.
यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उठाएं जैसलमेर के ऊंट की सवारी का मजा, बस देना होगा इतना शुल्क
SP का आया बयान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसपर SP (दक्षिण) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि स्थानीय थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. यदि कोई शिकायत दर्ज कराता है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.