Gorakhpur: एनकाउंटर में पकड़ा गया दीपक गुप्ता हत्याकांड का आरोपी रहीम, अब तक 4 गिरफ्तार

Gorakhpur News: पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि दीपक की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि सिर पर लगी चोट से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गोली का कोई निशान नहीं मिला है.

Gorakhpur News: पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि दीपक की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि सिर पर लगी चोट से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गोली का कोई निशान नहीं मिला है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
gorakhpur Encounter

gorakhpur Encounter Photograph: (Social)

UP Crime News: गोरखपुर में नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. पिपराइच और कुशीनगर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी रहीम को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. रहीम के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अब तक कुल 4 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

एनकाउंटर के बाद दबोचा गया रहीम

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, आरोपी रहीम पेशेवर तस्कर है और कुशीनगर जिले के दुर्गपट्टी इलाके का रहने वाला है. वह कई बार गो-तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. सोमवार रात पिपराइच थाना क्षेत्र में हुई घटना में रहीम की मुख्य भूमिका रही. बताया जा रहा है कि रहीम के जरिए ही बिहार के गोपालगंज से पशु तस्करों का गैंग गोरखपुर पहुंचा था. पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी और मुखबिर की सूचना पर उसे दबोचा गया.

ऐसे हुई थी वारदात

गोरखपुर के एसएसपी राज करण नय्यर ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार देर रात ग्रामीणों को दो पिकअप वैन में पशु तस्करी की सूचना मिली. ग्रामीणों ने पीछा किया तो एक गाड़ी गांव में फंस गई, लेकिन दूसरी गाड़ी भागने लगी. इसी दौरान 20 वर्षीय नीट छात्र दीपक गुप्ता ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी का पीछा किया. तस्करों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और कुछ दूरी पर चलती गाड़ी से धक्का दे दिया. गंभीर चोट लगने के कारण दीपक की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि दीपक की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि सिर पर लगी चोट से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गोली का कोई निशान नहीं मिला है.

अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी अजब हुसैन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था, जो फिलहाल घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है. इसके अलावा छोटू और राजू नाम के दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. रहीम को एनकाउंटर में दबोचने के बाद अब तक चार बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

पुलिस का कड़ा रुख

इस पूरे मामले के बाद गोरखपुर पुलिस ने पांच टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति बनी, इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई. हालांकि, हालात अब नियंत्रण में बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Neet Student Murder: गोरखपुर स्टूडेंट हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन, पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

gorakhpur UP encounter case UP Encounter Gorakhpur crime news Gorakhpur News UP News state news state News in Hindi
Advertisment