गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की गौतस्करों ने बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. लापरवाही बरतने पर पिपराईच थाने की पूरी जंगल धूसड़ चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
गोरखपुर जिले के पिपराईच थाना क्षेत्र में गौकशी करने वाले तस्करों ने 19 वर्षीय युवक दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर की रात करीब 3 बजे कुछ गौतस्कर दो पिकअप वैन से मवेशी लादने आए थे. शोर सुनकर गांव वाले बाहर निकले और उनका पीछा करने लगे. इसी दौरान दीपक भी घर से बाहर आकर ग्रामीणों के साथ तस्करों को रोकने लगा.
भागते-भागते तस्करों की एक गाड़ी कीचड़ में फंस गई. गांव वालों से भिड़ंत हुई और पत्थरबाजी शुरू हो गई. अफरातफरी के बीच तस्करों ने दीपक को जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया. कुछ ही घंटों बाद उसका शव पास के गांव में पाया गया. पोस्टमार्टम में सिर पर गंभीर चोटें होने से मौत की पुष्टि हुई. गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है.
#WATCH | Gorakhpur, Uttar Pradesh: A person died following a confrontation with cattle smugglers in Mauachapi village under the Pipraich police station area
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Gorakhpur SSP Raj Karan Nayyar said, "We received information at around 3:00 am that cattle smugglers had come to a… https://t.co/84fDoXz7ljpic.twitter.com/ExNaCEb0kc
पूरी चौकी को किया गया सस्पेंड
आपको बता दें कि घटना के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश गोरखपुर पहुंचे और ऑपरेशन गोकशी की कमान संभाली. एसटीएफ और पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं. फिलहाल एक आरोपी को पकड़ लिया गया है.
इस लापरवाही को लेकर पिपराईच थाने की जंगल धूसड़ चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी गोरखपुर ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी और ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन ने जांच तेज कर दी है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है. यह घटना गोरखपुर जैसे संवेदनशील जिले में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
#WATCH | Gorakhpur, Uttar Pradesh: Raj Karan Nayyar, SSP Gorakhpur, says, "We received information at around 3:00 am that cattle smugglers had come to a village with two pickup vans. During this, when the villagers chased them, one vehicle got stuck in the village, the people of… pic.twitter.com/wbftAt40XC
— ANI (@ANI) September 16, 2025
यह भी पढ़ें- UP में वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, योगी सरकार ने बीते 5 साल तक के सभी लंबित ई-चालान किए माफ
यह भी पढ़ें- UP में शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, TET अनिवार्यता को लेकर योगी सरकार करेगी सुप्रीम कोर्ट का रुख