फोन यूज करने पर मां ने डांटा तो युवती ने कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दुखद खबर आई है, जहां मां की डांट से क्षुब्ध होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बेटी फोन का इस्तेमाल कर रही थी, तभी मां ने डांट तो गुस्सा हो गई.

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दुखद खबर आई है, जहां मां की डांट से क्षुब्ध होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बेटी फोन का इस्तेमाल कर रही थी, तभी मां ने डांट तो गुस्सा हो गई.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
baliya news

क्राइम न्यूज Photograph: (Meta AI)

उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय एक किशोरी ने महज़ मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल को लेकर मां की डांट से गुस्से में आकर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. यह मामला शुक्रवार तड़के बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में सामने आया.

Advertisment

मां की डाटने पर बेटी ने किया सुसाइड

मृतक किशोरी की पहचान आरती गोंड के रूप में हुई है, जो अक्सर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती थी. पुलिस के अनुसार, आरती की मां ने मोबाइल चलाने को लेकर उसे डांटा था, जिससे वह काफी आहत हो गई. नाराज़ होकर वह घर से कुछ दूरी पर एक नहर के पास गई और वहां किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.

इलाज के दौरान मौत

सिकंदरपुर थाना प्रभारी (SHO) प्रवीण सिंह ने बताया कि घटना के वक्त पुलिस की एक टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, उसी दौरान उन्हें नहर के पास एक किशोरी अचेत अवस्था में मिली. टीम ने तुरंत उसे सिकंदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

प्राथमिकी जांच में क्या आया सामने

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. SHO के अनुसार, प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिले हैं कि मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर मां की डांट से आहत होकर आरती ने यह आत्मघाती कदम उठाया.

यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि आज की युवा पीढ़ी में मानसिक दबाव और पारिवारिक संवाद की कमी किस कदर गहरा रही है. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

ये भी पढ़ें- "मुस्लिम लोग हिंदुस्तान को खराब कर रहे हैं," देख वीडियो सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

Crime news baliya baliya district
      
Advertisment