UP Crime: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवक ने शादी से इनकार करने पर मंगेतर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. युवक ने लड़की के घर में घुसकर उसके मां-पिता के सामने वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है.
युवक ने मंगेतर को चाकू से गोदा
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पहले लड़के और लड़की का परिवार मेरठ में रहता था. इसी दौरान दोनों के बीच शादी तय कर दी गई थी. जिसके बाद लड़की परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हो गई तो वहीं युवक अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के विजय नगर में रह रहा था. लड़का लगातार लड़की के ऊपर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन उसकी एक ही शर्त थी कि युवक की पहले सरकारी नौकरी लगे जाए, तब ही वह शादी करेगी.
यह भी पढ़ें- Crime: घर में घुसकर शिक्षिका को मार दी गई गोली, सुसर ने बताया हत्या का सच
सरकारी नौकरी की वजह से लड़की ने किया शादी से इनकार
युवक कई सालों से सरकारी नौकरी की कोशिश में जुटा हुआ था, लेकिन उसकी सरकारी नौकरी नहीं लग पा रही थी. इससे युवक तनाव में रहने लगा. वह युवती से लगातार शादी की जिद करता था. युवती और उसके परिवारवालों ने साफ कह दिया कि अगर सरकारी नौकरी नहीं लगेगी तो वह शादी नहीं करेगी.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
शनिवार को लड़का युवती को मनाने के लिए उसके घर पहुंच गया. उसने शादी के लिए कहा तो लड़की और उसकी मां ने सरकारी नौकरी की शर्त रख दिया. गुस्से में आकर युवक ने चाकू उठा लिया और युवती पर हमला कर दिया. घटना के बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने रविवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवती की पहनान 23 वर्षीय राखी के रूप में हुई तो वहीं युवक की पहचान 27 वर्षीय वीरेंद्र के रूप में की गई है.