Crime: घर में घुसकर शिक्षिका को मार दी गई गोली, सुसर ने बताया हत्या का सच

Bihar Crime: बिहार में जमीनी विवाद में गोलीबारी जैसे आम सी बात हो गई है. मंगलवार की अहले सुबह एक शिक्षिका की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samastipur crime

samastipur crime Photograph: (social media)

Bihar Crime: बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. प्रदेशभर से अपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चलना तो जैसे आम सी बात हो गई है. एक बार फिर समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक शिक्षिका की मंगलवार की अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisment

शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

वहीं, घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. परिवारवालों ने बहू की हत्या की सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिवारवालों ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह करीब 4 बजे कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया और बार-बार गेट खोलने के लिए बेटे का नाम लेकर आवाज लगा रहे थे. यह सुनकर मैंने गेट खोला तो हाथों में गोली-पिस्तौल लिए 5-6 बदमाश घर में घुस गए.

यह भी पढ़ें- बॉस के साथ बनाओ शारीरिक संबंध, पत्नी ने किया इनकार तो दे दिया तलाक

जमीनी विवाद में चली गोलियां

उन्हें देखकर मैं छत पर भाग गया और मेरी पत्नी घर के कमरे में ही छिप गया. इस बीच आवाज सुनकर बेटे और बहू की भी नींद खुल गई. बेटे ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश उनके कमरे की तरफ भागे और बेटे पर गोली चला दी. इतने में ही बेटा नीचे झुक गया और बहू को गोली लग गई. बहू बेटे के पीछे ही खड़ी थी. गोली लगते ही विवाहिता की मौके पर मौत हो गई. 

विवाहिता की हत्या से इलाके में हड़कंप

बता दें कि मृतका की पहचान मनीषा शाह के रूप में हुई है. मनीषा सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका का काम करती थी. इस घटना को जमीनी विवाद में अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी परिवार के दो लोगों की जमीनी विवाद में हत्या हो चुकी है. बीते दिन भी समस्तीपुर में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें चाचा-भतीजे के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इस वजह से चचेरे भाई ने अपने भाई पर गोली चला दी. हालांकि गोली उसके जांघ में लगी और उसकी जान बच गई. फिलहाल, अस्पताल में मरीज का इलाज जारी है.

Bihar News Latest Hindi news Bihar crime Crime news
      
Advertisment