/newsnation/media/media_files/2025/09/24/crime-news-1-2025-09-24-17-22-14.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी राहुल खून से सने हथियार के साथ खुद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है और शव घर में मौजूद है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी और एसीपी मोदीनगर मौके पर पहुंचे.
परिवारिक पृष्ठभूमि और रिश्तों में दरार
जानकारी के अनुसार मोदीनगर की जनता कॉलोनी में रहने वाली मधु देवी के पति वेद प्रकाश आबकारी विभाग में दरोगा थे और वर्ष 2002 में उनका निधन हो गया था. मृतका की चार बेटियां और एक बेटा है. परिवार का इकलौता बेटा राहुल अपनी मां, पत्नी परिणीता और आठ वर्षीय बेटे के साथ इसी घर में रहता था. बेटियों की शादी हो चुकी है और वे अलग-अलग स्थानों पर रहती हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार राहुल और उसकी मां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद की मुख्य वजह मृतका की पेंशन बताई जा रही है. आरोपी का आरोप था कि उसकी मां अपनी पेंशन की रकम बेटियों को दे देती थीं, जिससे वह नाराज रहता था. इसके अलावा उसे आशंका थी कि मकान भी बेटियों के नाम कर दिया जाएगा. इसी तनाव को लेकर कुछ दिन पहले भी राहुल ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी.
हत्या से पहले की प्लानिंग
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि राहुल ने हत्या की पूरी योजना पहले ही बना ली थी. उसने शुक्रवार को अपनी पत्नी को मायके भेज दिया ताकि घर में कोई और न रहे. शनिवार दोपहर उसने मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया और फिर शव के पास लगभग दो घंटे तक बैठा रहा. घटना के बाद वह सीधे थाने पहुंचा और अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
मौके पर पहुंचीं मृतका की बेटियों ने आरोप लगाया कि उनका भाई और भाभी उन्हें घर में आने नहीं देते थे. मां से उनकी बातचीत केवल फोन पर होती थी. उन्होंने दुख जताया कि घटना के बाद जब वे घर पहुंचीं तो पुलिस शव को पहले ही ले जा चुकी थी और उन्हें अपनी मां का अंतिम दर्शन भी नहीं मिल पाया.
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
एसीपी मोदीनगर और एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने मामले की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे वास्तविक कारण क्या थे और क्या किसी और ने इस तनाव को बढ़ाने में भूमिका निभाई थी. प्राथमिक जांच में संपत्ति और पेंशन विवाद मुख्य कारण के रूप में सामने आया है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गौर कर रही है.
फिलहाल आरोपी को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी बयान लिए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की जांच के बाद पूरे मामले की साफ तस्वीर सामने आ सकेगी. यह वारदात न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरी सदमे की वजह बन गई है और लोग इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुंदर बच्चियों को देखते ही गुस्से में आ जाती थी महिला, फिर कर देती थी हत्या
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us