सुंदर बच्चियों को देखते ही गुस्से में आ जाती थी महिला, फिर कर देती थी हत्या

हरियाणा के सोनीपत की पढ़ी-लिखी महिला पूनम द्वारा सुंदर बच्चियों से नफरत के कारण चार मासूमों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हाल ही में वह शादी समारोह में छह वर्षीय विधि की हत्या करते पकड़ी गई.

हरियाणा के सोनीपत की पढ़ी-लिखी महिला पूनम द्वारा सुंदर बच्चियों से नफरत के कारण चार मासूमों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हाल ही में वह शादी समारोह में छह वर्षीय विधि की हत्या करते पकड़ी गई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
serial killer

सीरियल किलर Photograph: (Grok Ai)

हरियाणा के सोनीपत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. पॉलिटिकल साइंस में एमए और बीएड कर चुकी पूनम नाम की महिला पर बच्चों की हत्या के गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस के अनुसार पूनम ने न सिर्फ तीन बच्चियों बल्कि अपने ही बेटे का भी कत्ल किया. पूछताछ में सामने आया कि वह सुंदर बच्चियों से नफरत करती थी और इसी नफरत के चलते वह उनका गला घोंट देती थी या पानी में डुबोकर मार देती थी.

Advertisment

छह साल की बच्ची विधि बनी आखिरी शिकार

1 दिसंबर को पूनम अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर शादी में आई थी. दोपहर बारात निकलने की तैयारी थी, महिलाएं गीत गा रही थीं, लेकिन पूनम समारोह में शामिल नहीं हुई. उस दौरान उसकी नजर 6 साल की सुंदर बच्ची विधि पर पड़ी. बताया गया कि विधि की सुंदरता देखकर पूनम के भीतर हत्या की प्रवृत्ति फिर से जाग गई. थोड़ी देर बाद विधि एक कमरे में पानी से भरे टब में मृत मिली.

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत शक जताया कि इतनी छोटी टब में बच्ची का यूं मर जाना संयोग नहीं हो सकता. शुरुआती जांच में पाया गया कि पूनम के कपड़े भी गीले थे और वह घटना से पहले कई बार उसी कमरे के आसपास घूमती दिखी थी. घर की महिलाओं ने जब उससे कपड़े गीले होने का कारण पूछा, तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी.

सीसीटीवी फुटेज और व्यवहार ने खोली परतें

सीसीटीवी फुटेज में पूनम कई बार घटना स्थल के पास घूमती दिखाई दी. यही नहीं, वह बारात में जाने से भी अचानक मुकर गई थी. इन सभी बातों ने पुलिस का शक और गहरा कर दिया. जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पूनम टूट गई और उसने विधि की हत्या की बात स्वीकार कर ली.

पुराने मामलों ने बढ़ाई सनसनी

विधि के परिवार और रिश्तेदारों को जब हालिया घटना के बाद याद आया कि पिछले दो वर्षों में पूनम के परिवार में तीन बच्चों की रहस्यमयी मौत हो चुकी थी, तो सभी के होश उड़ गए. इनमें दो बच्चियां और पूनम का अपना बेटा शामिल था.

पुलिस ने जब इन मौतों के बारे में पूछताछ की तो पूनम ने चौंकाने वाला सच बताया. उसने कबूल किया कि वह सुंदर बच्चियों को पसंद नहीं करती और उन्हें देखकर उसके अंदर हत्या की इच्छा पैदा होती थी. इतना ही नहीं, अपने बेटे को उसने इसलिए मार दिया क्योंकि उसे डर था कि कहीं वह उसकी करतूतों को घरवालों को न बता दे.

पढ़ी-लिखी होने के बावजूद हुई अपराधी प्रवृत्ति

पूनम की शैक्षणिक पृष्ठभूमि मजबूत थी. उसकी शादी 2019 में पानीपत के नीरज से हुई थी और शादी के बाद उसने ससुराल में रहकर पढ़ाई पूरी की. ससुराल में वह स्वयं को सबसे सुंदर मानती थी और इसी भावना से उसके भीतर ईर्ष्या तथा असामान्य मानसिकता विकसित होती गई.

पुलिस जांच है जारी

पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला गंभीर मानसिक विकृति का संकेत देता है और आगे के खुलासे और भी चौंकाने वाले हो सकते हैं.

Haryana News
Advertisment