/newsnation/media/media_files/2025/12/02/electric-gyser-warning-2025-12-02-01-20-15.jpg)
Electric Gyser warning
Hot Water Geyser Heater: सर्दियों में जैसे-जैसे तापमान गिरता है, वैसे-वैसे लोग बाथरूम में गर्म पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल बढ़ा देते हैं. लेकिन थोड़ी-सी लापरवाही कभी-कभी खतरनाक साबित हो जाती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गैस गीजर से बाथरूम में दम घुटने के कारण 12 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं देवरिया में एक महिला गीजर का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आ गई और उसकी जान चली गई. ऐसे हादसे हर साल ठंड के मौसम में सामने आते रहते हैं, इसलिए गीजर यूज करते समय सुरक्षा बेहद जरूरी है.
गीजर क्या होता है?
गीजर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो पानी को तेजी से गर्म करता है. इसे आमतौर पर बाथरूम में लगाया जाता है. इसमें एक टैंक और हीटिंग एलिमेंट होता है. जैसे ही आप गीजर ऑन करते हैं, यह बिजली, गैस या सोलर एनर्जी से पानी को गर्म करना शुरू कर देता है. गर्म पानी फिर नल या शॉवर से आसानी से मिल जाता है.
गीजर का सुरक्षित इस्तेमाल कैसे करें?
सुरक्षा के लिए गीजर इस्तेमाल करते समय कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है:
1. गीजर को सही जगह लगाएं:
इसे ऐसे स्थान पर इंस्टॉल कराएं जहां पानी, बिजली या गैस की सप्लाई आसानी से उपलब्ध हो. ध्यान रखें कि बाथरूम हवादार हो ताकि गैस गीजर होने पर धुआं जमा न हो.
2. प्रोफेशनल से इंस्टॉलेशन करवाएं:
गीजर की फिटिंग हमेशा किसी विशेषज्ञ से ही कराएं. गलत इंस्टॉलेशन दुर्घटना की सबसे बड़ी वजह होती है.
3. कनेक्शन चेक करें:
पानी, बिजली और गैस—तीनों कनेक्शनों की जांच करें. कहीं पानी लीक हो रहा हो या वायर ढीला हो, तो तुरंत ठीक कराएं.
4. टेंपरेचर सही सेट करें:
पहली बार गीजर ऑन करते समय मध्यम तापमान रखें. जरूरत के अनुसार बाद में इसे एडजस्ट करें. बहुत अधिक तापमान जलने का कारण बन सकता है.
5. पानी गर्म होने का इंतजार करें:
हर मॉडल के हिसाब से पानी गर्म होने में समय लगता है. जल्दबाजी न करें और इंडिकेटर लाइट देखकर ही नहाना शुरू करें.
6. इस्तेमाल के बाद तुरंत बंद करें:
गीजर को चालू छोड़ना बिजली की बर्बादी और जोखिम दोनों है. हर बार इस्तेमाल के बाद स्विच ऑफ कर दें.
इन सावधानियों को अपनाकर न केवल आप सुरक्षित रह सकते हैं, बल्कि गीजर की लाइफ भी लंबे समय तक बनी रहती है. सर्दियों में गर्म पानी का मजा तभी है जब सुरक्षा सबसे पहले हो.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Eidgah Masjid Controversy: देखिए ईदगाह पर संतों ने ये कैसी कर दी मांग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us