Ayodhya Eidgah Masjid Controversy: प्रदर्शन करने वाले संतों का कहना है कि अगर नियमों के तहत अन्य धार्मिक संरचनाओं को हटाया जा सकता है, तो ईदगाह परिसर पर कार्रवाई में देरी क्यों की जा रही है.
Ayodhya Eidgah Masjid Controversy: शहर में ईदगाह परिसर को लेकर विवाद एक बार फिर गरमाता दिखाई दे रहा है. रविवार को कई संत और स्थानीय लोग सड़क पर उतरे और प्रशासन से अवैध निर्माण हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारी लगातार नारे लगाते हुए कह रहे थे कि विकास के रास्ते से किसी भी अवैध ढांचे को हटना ही चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ा हो. उनका कहना है कि अगर नियमों के तहत अन्य धार्मिक संरचनाओं को हटाया जा सकता है, तो ईदगाह परिसर पर कार्रवाई में देरी क्यों की जा रही है.
लगाए ये गंभीर आरोप
प्रदर्शन के दौरान संतों ने आरोप लगाया कि पिछले ढाई साल से इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उनका कहना था कि ईदगाह के पास बनी संरचनाओं के कारण आवागमन प्रभावित होता है और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है, इसके बावजूद विभाग चुप्पी साधे हुए हैं. प्रदर्शनकारी यह भी दावा कर रहे हैं कि विकास योजनाओं के दौरान शिव मंदिर सहित कई संरचनाओं को हटाया गया, लेकिन ईदगाह परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने पर प्रशासन अब भी निर्णय नहीं ले पा रहा.
प्रशासन से की तुरंत कार्रवाई की अपील
संतों ने यह भी कहा कि वे किसी धार्मिक स्थल का विरोध नहीं कर रहे, बल्कि सिर्फ अवैध निर्माण हटाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना था कि कानून का पालन सभी पर समान रूप से होना चाहिए.प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की. कई लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बाद भी अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का सही आकलन नहीं किया.
यह भी पढ़ें: UP News: गोल गप्पे खाते-खाते अकड़ गया महिला का जबड़ा, खुला का खुला रह गया मुंह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us